मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक चेम्बर भवन में आयोजित

  • May 23, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

200 से अधिक गार्डन संचालको सहित निगम अधिकारी भी रहे उपस्तिथ


ग्वालियर। MPCCI और गार्डन एसोशियेशन के पदाधिकारी बैठकर रजिस्ट्रेशन के लिए बनाएंगे नीति लेकिन सेफ्टी के साथ समझौता नही करेंगे और अनावश्यक प्रावधानो का निकलाएंगे हल 

ग्वालियर 22 मई। विवाह स्थल का पंजीयन एवं उपभोग-2020 अधिनियम को लेकर मैरिज गार्डन संचालकों में व्याप्त भ्रांतियों को लेकर आज ‘चेम्बर भवन` में मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल, मैरिज गार्डन एसोसिएशन के अध्यक्ष-आर.पी. माहेश्वरी, सचिव-रामकुमार सिंह सिकरवार, कोषाध्यक्ष-सुरेश खण्डेवाल, नगर निगम अधिकारी-अतिबल सिंह यादव, सुनील सिंह चौहान, लोकेन्द्र सिंह चौहान, संजय शिंदे तथा बड़ी संख्या में मैरिज गार्डन संचालक उपस्थित रहे।

बैठक में नगर निगम के अधिकारियों द्बारा विवाह स्थल का पंजीयन एवं उपभोग-2020 अधिनियम के संबंध में मैरिज गार्डन संचालकों में व्याप्त भ्रांतियां को दूर किया एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।

बैठक के अंत में निर्णय लिया गया कि म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के नेतृत्व में मैरिज गार्डन एसोसिएशन के पदाधिकारी शीघ्र ही एक बैठक करेंगे और उसके उपरांत इस संबंध में आगामी कार्यवाही की जायेगी।

बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा तथा आभार मैरिज गार्डन एसोसिएशन के अध्यक्ष-आर.पी. माहेश्वरी द्बारा व्यक्त किया गया।

news_image

COMMENTS