धर्म परिवर्तन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव

  • May 23, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना करने को लेकर हुए स्वर्ण समाज के लोगो से विवाद 


5000 लोगो का होने जा था भंडार भी टला

 कार्यक्रम करने से पूर्व अनुमति ले चुके थे 


शिवपुरी- खबर शिवपुरी जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर मैं जान सुनवाई के दौरान कुछ ग्रामीण धर्म परिवर्तन की मांग को लेकर ज्ञापन सोपने आए, ज्ञापन सौंपने आये ग्रामीण ने बताया की वह विजय बराहर पुत्र श्री चतुर्भुज बराहर, निवासी ग्राम मनपुरा  ने बताया कि वह गाओ मैं माँ सरस्वती की मूर्ति की  स्थापना करा रहा था जिसका  भण्डारा दिनांक 21.05.2023 को होना तय था, जिसकी हम सभीके द्वारा पूर्ण रूप से तैयारी की जा चुकी थी  और महान्त ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री श्री 108 महान्त श्री आनंद गिरी महाराज एवं एस.डी.एम. पिछोर ने संयुक्त रूप से सहमति प्रदान की और थाना भौति को सूचित कर ग्राम में शांति व्यवस्था बनाये रखने के साथ माँ सरस्वती की प्रतिभा की स्थापना शांति पूर्वक तरीख से करने का आदेश दे दिया था। हमने अपनी तैयारियां पूर्ण कर,और 4-5 हजार लोगों का भण्डारा बनवाया लेकिन ग्राम के कुछ स्वर्ण जाति के उपद्रव करने वाले लोगों ने जैसे ही मूर्ति मंदिर परिसर के बाहर आयी मंदिर के पूजारी पवन कोटिया व उसका छोटा भाई रामबिहारी कोटिया ने मंदिर के प्रांगण मुख्य दरबाजा बंद कर दिया हम समाज बंदू व भगवान के प्रति आस्था रखने वाले लोगों ने आग्रह किया पुलिस प्रशासन ने भी पूजारी को समझाया लेकिन पूजारी ने किसी की बात न मानते हुये कुछ दबंग लोगों को बुला लिया और हम लोगों को अछूत कहकर अपमानित किया हमारी पुरी समाज व भगवान के प्रति आस्था रखने वाले और सनातन हिन्दू धर्म को मानने वाले धार्मिक धर्म में आस्था रखने वाले लोगों को ठेस पहुंची है। हम सब लोग थाना प्रभारी भौंती और तहसीलदार पिछोर के कहने पर शांतिपूर्वक कानून का सम्मान करते हुये घर वापिस आ गये. इसलिए हम सब लोग धर्म परिवर्तन करना चाहते है क्योंकि यह लोग हमें हिन्दू नहीं मानते इसलिए ये लोग हमे अभी अछूत मानते है। कुछ स्वर्ण जाति के दबंग लोगों ने बुजर्गो को सार्वजनिक स्थान मंदिर चतुर्भुजी पर जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया था पर अभी तक इन लोगों पर कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं हुई हैं इसकी शिकायत 17.05.2023 को पुलिस अधीक्ष एवं जिलाधीश महोदय को दी थी। 16.05.2023 को थाना प्रभारी भौंती को दी थी, क्योंकि ये सभी लोग स्वर्ण जाति के लोग है। हम हिन्दू धर्म मानते है लेकिन हम दलित जाति के लोग है इस कारण से हमारी समाज को गलत  नजरो से देखा जाता है और पूजापाठ करने व मंदिर में जाने से मना किया एवं  रोका जाता है हमें धार्मिक काम करने नहीं दिया जाता है। हम धार्मिक कार्य करने जा रहे थे जिसकी सूचना हमने उच्च अधिकारियों को दी  एवं थाने में दी थी, फिर भी हमें धार्मिक कार्य करने से दबंग लोगों ने रोक दिया धार्मिक कार्य करने से पूर्व सभी अधिकारियों को सूचना थी । पुलिस मौके पर मौजूद थी। लेकिन फिर भी हमें पूजा अर्चना करने नहीं दी और यह हमारे संविधान में दिये हुये मौलिक अधिकार का हनन है जिसको प्रशासन भी नहीं रोक पा रही है इसलिए सब समाज के लोगों को धर्मपरिवर्तन करने की इजाजद दे क्योंकि हमें और हमारी समाज को आज भी अछूत माना जाता है और मंदिर में पूजा पाठ और धार्मिक कार्य करने से रोका

COMMENTS