सेनेट्री पेड़ मामले मैं महिलाओं ने दिया जनसुनवाई में ज्ञापन

  • May 23, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

कार्यवाही न होने से दुखी महिलाएं पहुची कलेक्ट्रेट परिसर

शिवपुरी- शिवपुरी जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर मैं आज जन सुनवाई के दौरान सेन्टरी पेड बनाने बाली जो कंपनी 1600 से अधिक महिलायो के पैसे लेकर भाग चुकी हैं जिसकी शिकायत पूर्व मैं कोतवाली पुलिस को एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को भी दे दी गई हैं लेकिन अभी तक दोषियों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हुई हैं और ही दोषियो को अभी तक पकड़ा नही गया हैं जिसको लेकर आज सैकड़ो महिलाएं एक साथ मिलकर जनसुनवाई मैं अपना ज्ञापन देने पहुची ज्ञापन देने पहुची महिलाओं ने बताया कि ARTIST CSVA9 के नाम से चन्द्रशेखर वर्मा एवं अखिलेश राजपूत द्वारा सेनेटरी पैड बैंकिंग कम्पनी खोली गयी थी जिसमें महिलाओं को 30,000 / रुपये जमा कराके 8,000 रुपये महीने के हिसाब से रोजगार दिया गया था। जिसमें 8 कार्टून कच्चा मटेरियल घर बैठे सेनेटरी पैड पैकिंग का काम दिया जाना बताया गया था  और कुछ महिलाओं को 1,06,000/- रूपये जमा कराकर 37,000/- रुपये महीना जिसमें कार्टून का कच्चा मटेरियल के हिसाब से दिया था। एक या दो महीना काम कराके करोड़ो रूपये लेकर कम्पनी के मालिक रातो-रात फरार हो गये इस काम में करीबन 1600 से 1800 महिलाये जुड़ी हुयी है। कई महिलाओं ने कई दिनों से आवेदन भी दे रखे हैं लेकिन पुलिस द्वारा उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। बब्लू गोस्वामी को अखिलेश राजपूत 1 के बच्चों को ले जाते हुये देखा है। वो किसके कहने पर ले कर और कहाँ गया है। उसको जनता के सामने बुलाया जाये। नही तो वह सभी लोग फरार हो जायेगे जिस पर उनको अभी फिलहाल जल्द से जल्द कार्यवाही करने का  अस्वासन  दे दिया गया हैं

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक