पीले चावल और आमंत्रण पत्र देकर हनुमंत कथा सुनने आमंत्रित कर रहे मुख्य यजमान भारद्वाज l

  • Oct 25, 2022
  • Umakant Sharma Reporter Bhind

news_image

दिनांक14 से 18 नवंबर दंदरौआ धाम में 5 दिवस लगेगा विश्व विख्यात धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार  l

दैनिक पुष्पांजली टुडे

भिण्ड - जिले के सुप्रिसद्ध डॉक्टर हनुमान के नाम से विख्यात दंदरौआ धाम में 14 नवंबर में बागेश्वर सरकार के नाम से विख्यात महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से श्री हनुमान कथा के साथ ही दिब्य दरबार का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ जिसके चलते मुख्य यजमान समाजसेवी अशोक भारद्वाज क्षेत्र में गाँव गाँव संपर्क कर लोगों को पीले चावल और आमंत्रण पत्र सौंपकर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में दंदरौआ धाम में 14 से 18 नवंबर में होने जा रही श्री हनुमंत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं इसी क्रम में मंगलवार को मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के गोरमी मंडल में पचेरा, कुटरौली डिडौना, पचेरा सुच्चा पुरा, छोटी कचनाव, बड़ी कचनाव, बघेलीपुरा सहित अन्य गाँवों में संपर्क कर पीले चावल और आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया।

COMMENTS