उद्योग क्षेत्र में अतिक्रमण कारियो से असामाजिक तत्वों को बढ़ावा से बढ़ रही है परेशानी

  • May 23, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मालनपुर उद्योग क्षेत्र मालनपुर में जगह-जगह रखी गुमठी झोपड़पट्टियों में असामाजिक तत्वों के एकत्रित होकर शराब पीकर राहगीरों व मजदूरों से अभद्रता करने से उद्योग इकाइयों के प्रबंधक में भय का माहौल बना हुआ है उद्योग क्षेत्र मालनपुर में कई वर्षों से इकाइयां के प्रबंधकों ने आई आई डी सी के अधिकारियों से शिकायत करते हुए कहा था कि उद्योग क्षेत्र में सिंगबारी रोड पर नोवा चौराहे एवं सूर्या सुप्रीम उद्योग इकाइयों के सामने झोपड़पट्टी बनाकर चाय नाश्ता के नाम पर  हर  चौराहे पर  रोड के किनारे अतिक्रमण कर एवं क्षेत्र से युवा वर्ग मोटरसाइकिल से चक्कर लगाकर इन जगहों पर शरारते हरकतें करते है राहगीरों मजदूरों महिलाओं से ऐसी शिकायतें मिल रही है परंतु उद्योग विभाग के कर्मचारी अधिकारी की लापरवाही से अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की यहां यह बता दें कि झोपड़पट्टी  झुग्गी झोपड़ी बना कर व चाय नाश्ता की दुकान खोलकर इन दुकानों में अवैध धंधा जैसे चरस गांजा इत्यादि का गोरखधंधा होटलों के नाम पर चल रहा है इस उद्योग क्षेत्र में दुकान पर कई बार अतिक्रमण हटाया जा चुका है परंतु अवैध धंधे के चलते इन्हें पुनः बनाने का मौका आई आई डी सी के अधिकारियों की लापरवाही खोल लिया जाता है ज्ञात रहे कि आई आई डी सी के निवर्तमान एम डी सत्येंद्र सिंह ने नोवा चौराहे से लेकर समूचे उद्योग क्षेत्र में झोपड़पट्टीओं एवं अतिक्रमण और का इन जगहों पर उद्योग विभाग द्वारा फैक्ट्री एरिया में पक्की दुकानें बनाकर दी जाएंगी  जिससे  उद्योगों क्षेत्र में बाहर से आने वाले ट्रक चालकों के लिए नाश्ता और खाना चाय आदि की दुकानें संचालित करने के लिए परंतु यह आदेश का पालन वर्षों से जमे उद्योग विभाग निगम के आला अधिकारियों ने आज तक नहीं किया उद्योग क्षेत्र में इन झोपड़ियों नहीं हटाया गया तो किसी दिन अप्रिय घटना हो जाए तो बड़ी बात नहीं है  लगभग 3 से 4 साल पूर्व पुलिस महानिदेशक चंबल रेंज  ने भी उद्योग इकाइयों के प्रबंधकों की सुरक्षा की दृष्टि से 4 पॉइंट पुलिस चौकी बनाने के लिए दिए थे जिससे प्रथम नोवा चौराहा और क्रॉन्पटन ग्रीव्स फैक्ट्री पर बनाना था मालनपुर थाने जो 3 से 4 किलोमीटर दूरी पर होने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है एवं एस आर एफ  तिलौरी रोड़ जगह सुझाव दिया था  इस उद्योग क्षेत्र में कोई कड़ी कार्रवाई इन झोपड़पट्टी ओ होटलों पर क्यों नहीं की जाती इससे साफ जाहिर होता है कि उद्योग क्षेत्र में सुंदरता सुरक्षा उद्योग विभाग के आला अधिकारियों की तानाशाही एवं लापरवाही है स्थानीय उद्योग इकाइयों के प्रबंधकों को नाम ना छापने पर मुख्य मंत्री मध्यप्रदेश एवं जिला कलेक्टर से मांग की है कि नेशनल हाईवे पर अतिक्रमणकारियों एवं उद्योग क्षेत्र में कि अतिक्रमण हटाया जावे  इनका कहना है  आई आई डी सी प्रभारी मैनेजर   संजय शर्मा का कहना है कि हमारे पास लिखित में आवेदन आएगा हम कार्रवाई करेंगे


मालनपुर थाना प्रभारी *जितेंद्र सिंह मावई* ने कहा है कि पुलिस निरंतर प्रयास कर रही है एवं रात में गश्त भी किया जा रहा है अगर असामाजिक तत्व के लोग मिलते हैं तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक