ऐसे प्रशिक्षणो से छात्र छात्रो में नवीन ऊर्जा का संचार होता है अभय

  • May 24, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

जुजित्सु मार्शल आर्ट एकेडमी के द्वारा छात्र छात्राओं को निशुल्क मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है


दतिया-जुजित्सु मार्शल आर्ट एकेडमी के द्वारा 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दतिया के पीतांबरा पब्लिक स्कूल में सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक किया जा रहा है।जिसमें कराटे, जुजित्सु, जुडो, कुस्ती, कजाक कुरेश, सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षक मयंक गौतम व उनकी टीम के द्वारा सिखाया जा रहा हैं।इस अवसर पर बुधवार दिनांक 24 मई 2023 को संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दतिया के लोकप्रिय समाजसेवी व युवा गहोई सेना के संस्थापक अभय गुप्ता नेताजी व विशिष्ट अतिथि रिकार्डधारी जितेन्द्र गौतम व विकास सेन पत्रकार व कार्यक्रम का संचालन मयंक गौतम प्रशिक्षक ने किया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि समाजसेवी अभय गुप्ता व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के स्वागत में श्री प्रदीप गुर्जर जी संचालक पीतांबरा पब्लिक स्कूल एवं श्रीमती समीक्षा गुज्जर प्राचार्य पीतांबरा पब्लिक स्कूल ने किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभय व अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें उत्साहित किया।समाजसेवी अभय ने कहा ऐसे प्रशिक्षणो से छात्र छात्रो मे नवीन ऊर्जा का संचार होता है ऐसे शिविर का आयोजन होते रहना चाहिए।इस शिविर के आयोजक बधाई के पात्र है तथा प्रशिक्षक मंयक गौतम ने मोबाइल नम्बर 8226084587 पर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की।इस दौरान पीताम्बरा पब्लिक स्कूल की प्राचार्य समीक्षा गुर्जर,प्रदीप गुर्जर व स्कूल स्टाफ एवं सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक