रन्नोद थाना को बड़ी सफलता हासिल की

  • May 25, 2023
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today



*शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई ,थाना रन्नौद पुलिस द्वारा 35 किलो गांजे के हरे पौधे कीमती 175000 रु. के जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार  ।*


पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन,अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया के निर्देशन में एवं SDOP कोलारस श्री विजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 23.05.2023 के दोपहर में थाना रन्नौद पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सजाई के कमल सिंह चंदेल ने अपने बाडे में बनी टपरिया के पीछे गांजे के पेड लगा रखे हैं । 

मुखविर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी रन्नौद उनि. अमित चतुर्वेदी द्वारा पुलिस फोर्स के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर दबित दी । पुलिस द्वारा आरोपी कमलसिंह चंदेल पुत्र शंकरलाल चंदेल उम्र 50 साल निवासी ग्राम सजाई के बड़े मे जाकर देखा तो गांजे के पौधे लगे मिले जिसपर से कार्यवाही करते हुये आरोपी के कब्जे से गांजे के हरे पौधे वजनी 35 किलोग्राम कीमती 175000 रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रन्नौद उनि. अमित चतुर्वेदी, सउनि बृजमोहन सेलर , सउनि संदीप कुजूर , प्रआर 545 विजय कटारे , प्रआर 602 सरदार सिंह चौहान , आर. 1086 राजवीर पवैया , आर. 614 राजपाल मांझी , आर. चा. 383 रनवीर यादव की सराहनीय भूमिका रही ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक