मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के आवेदन पत्र अपने निकटतम स्थानीय निकाय नगर पालिका नगर परिषद जनपद कार्यालय में जमा करने अंतिम दिवस आज

  • May 25, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दमोह। मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत 32 तीर्थयात्रियों की 18 जून 2023 को वायुयान द्वारा भोपाल से प्रयागराज की तीर्थयात्रा पर जाना प्रस्तावित हैं। यदि जिले को आवंटित निर्धारित कोटा (32 यात्रियों) से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो ऐसी स्थिति में यात्रियों का चयन कम्प्युटराईज्ड लॉटरी से किया जायेगा। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा जो आवेदक (म.प्र के वरिष्ठजन जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, जो आयकर दाता नहीं है) जिन्हें प्रयागराज की तीर्थ यात्रा के लिए जाना है, वे आवेदक अपने आवेदन पत्र अपने निकटतम स्थानीय निकाय (नगर पालिका/ नगर परिषद / जनपद कार्यालय) में आज 25 मई 2023 तक जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा अधिकतम परिवारों तक वायुयान द्वारा तीर्थ यात्रा का लाभ पहुंचाए जाने की दृष्टि से एक परिवार से एक ही आवेदन स्वीकार्य होगा। पति-पत्नी दोनो या समूह में आवेदन की पात्रता नहीं रहेगी। यात्रा में सहायक की पात्रता नहीं होगी। आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड/ वोटर आई.डी. / समग्र आई.डी. की छायाप्रति लगाना अनिवार्य है। समय अवधि के पश्चात् आवेदन पत्र जमा नही किए जा जाएँगे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक