*पटवारी संघ का प्रदर्शन कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन समान कार्य समान वेतन देने की मांग*

  • May 25, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

गोहद मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आवाहन पर तहसील गोहद पटवारी संघ ने कलेक्टर भिंड डॉक्टर सतीश कुमार एस के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पटवारी संघ ने मांग की है ।जिलों के कलेक्टरो को प्रदेश पटवारी संघ के आवाहन पर ज्ञापन दिए जा रहे हैं । समान कार्य समान वेतन के आधार पर मध्यप्रदेश के पटवारियों को 2800 ग्रेड पे पर दी जाये पटवारियों के पास संसाधन की कमी है। विशेष भर्ती अभियान अंतर्गत नियुक्त 500 राजस्व निरीक्षकों द्वारा सीमांकन कार्य नहीं किए जाने से पटवारियों पर पूर्व से अधिक कार्य होने व अन्य व्यावहारिक कारणों से प्रदेश में पटवारियों द्वारा सीमांकन कार्य नहीं किया जाएगा जब तक पटवारियों को समान कार्य समान वेतन के आधार पर 2800 ग्रेड पे नहीं दी जाती है उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है ।तब तक प्रदेश का पटवारी सीमांकन कार्य नहीं करेगा और ना ही सीमांकन कार्य में किसी प्रकार का सहयोग करेगा। इसके बावजूद प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला कलेक्टरों के माध्यम से पटवारी संघ द्वारा सीमांकन कार्य नहीं किए जाने से उन पर निलंबन आदि की कार्यवाही की गई है। और अन्य कार्रवाई या प्रचलन में है। उदाहरण के रूप में सिंगरौली जिले में 11 पटवारियों को निलंबित किया गया है। उपरोक्त सभी मांगों का निराकरण एवं निलंबित पटवारियों को जल्द बहाल कर पटवारियों पर प्रचलन कार्यवाही पर प्रतिबंध अगर 24 घंटे के भीतर वापस नहीं लिया जाता है। तो मध्य प्रदेश पटवारी संघ के निर्णय अनुसार प्रदेश के संपूर्ण पटवारी 25 मई से तीन दिवस के सामूहिक अवकाश पर जाएंगे 28 मई रविवार को शासकीय अवकाश होने के कारण 29 मई को ही अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होगे ।पटवारी अन्य कार्यों के संपादन को बंद करने पर विवश होगा। जिसकी संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित जिला कलेक्टर का होगा। ज्ञापन देने वालो में संजय शर्मा अध्यक्ष तहसील गोहद अनुज शर्मा अजय खरे संतोष राजपूत सत्यप्रकाश सोनी,जितेंद्र चौरसिया,योगेश अग्रवाल, देवेश तोमर, राजवीर सुमन,बनवारी लाल त्यागी आदि पटवारी उपस्थित रहे

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक