शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा हो नहीं तो होगी कार्रवाई : डीपीसी शिवपुरी

  • May 25, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image



 यू डाइस फीडिंग एवं सर्वे में अंतिम पायदान पर विकासखंड


जीरो परीक्षा परिणाम वाले संस्था प्रभारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई :बीआरसीसी  तोमर

 

 शिवपुरी- राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश के पालन में जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र शिवपुरी अशोक त्रिपाठी द्वारा बदरवास विकासखंड पर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रभारियों  की  बैठक का आयोजन एक्सीलेंट स्कूल ऑफ स्टडीज बदरवास में किया गया। बैठक में समस्त संस्था प्रभारियों के साथ-साथ बीएसई एवं जन शिक्षक उपस्थित थे। शिक्षकों को संबोधित करते हुए  डीपीसी के द्वारा शिक्षकों को अवगत कराया कि यदि कार्य समय सीमा में नहीं किया जाता तो वेतन वृद्धि रोकने की  कार्रवाई आपके खिलाफ की जावेगी।इसलिए शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में करना सुनिश्चित करें।बैठक का  शुभारंभ मां सरस्वती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। उसके बाद अशासकीय विद्यालय एक्सीलेंट के प्राचार्य एवं संचालक द्वारा अतिथि देवो भवा की परंपरा का निर्वहन करते हुए डीपीसी सर का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर द्वारा अवगत कराया, की विभिन्न कंपोनेंट को लेकर विकासखंड की स्थिति अच्छी नहीं है इस तारतम में बार-बार निर्देश देने के बाद भी कुछ संस्था प्रभारी कार्य नहीं कर रहे हैं, यू डाइस की स्थिति पर चर्चा की जाए तो अभी भी विकासखंड में 3000 से अधिक बच्चों की प्रोफाइल अपडेट संस्था प्रभारी द्वारा नहीं की गई है, जो की चिंता का विषय है।इस तारतम्य में डीपीसी के द्वारा उन संस्थाओं को चेतावनी दी गई,जिनका कार्य शत-प्रतिशत नहीं है वो पूरा समय सीमा में करे।यदि कार्य कर दिया गया है तो निर्धारित फॉर्मेट पर जानकारी और प्रमाणीकरण समस्त जन शिक्षक शुक्रवार तक जमा करेंगे। संस्था प्रभारी द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया जावेगा उनके खिलाफ वेतन वृद्धि रोकने के प्रस्ताव जिला शिक्षा केंद्र में सोमवार को भेजे जाएंगे। नए सत्र की शुरूवात जून माह में प्रारंभ होगी, संस्थाओं की रंगाई पुताई, साफ-सफाई, संस्था खुलने से पूर्व करना सुनिश्चित करेंगे। सभी संस्था प्रभारी शौचालय में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे जो हैंडपंप खराब है उनकी सूची बनाकर विकासखंड स्तर पर तत्काल जमा करना सुनिश्चित करेंगे। स्कूल प्रारंभ होने पर किसी भी हालत में शौचालय बंद नहीं रहेगा नहीं तो संस्था प्रभारियों के खिलाफ  कार्रवाई होगी। कक्षा 5 और 8 की पुनः परीक्षा जून माह में होगी, जो बच्चे परीक्षा में अनुपस्थित रहे उन्हें  अभी से ट्रैक करना सुनिश्चित करें एवं उन्हें अवगत कराएं कि उनकी परीक्षा अति शीघ्र होगी। बदरवास विकासखंड में सबसे अधिक बच्चे परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं। परीक्षा की तैयारियां कराना सुनिश्चित करें, विकास खंड का परीक्षा परिणाम भी अच्छा नहीं रहा है। जिन स्कूल का एक भी बच्चा पास नहीं हुआ है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।शाला त्यागी बच्चो का सर्वे किया जाना था उसकी स्थिति भी अच्छी नहीं है, विकासखंड अंतिम पायदान पर है। सोमवार तक सर्वे का कार्य कर पुरा कराकर जन शिक्षक प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे।  पुस्तक वितरण समय सीमा में प्रारंभ किया जावेगा। नेशनल अचीवमेंट सर्वे गणित एवं हिंदी विषय का कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के बच्चों का किया जाना है इस हेतू हिंदी का 27 से 3 जून तक एवं गणित का द्वितीय सप्ताह में होगा। लिंक व्हाट्सएप के माध्यम से आपको प्रेषित की जाएगी जिसमें विभिन्न प्रश्न बच्चों के लिए प्रेषित किए जाएंगे। आपको मोबाइल के माध्यम से शिक्षकों का सहयोग लेते हुए यह कार्य समय सीमा में पूर्ण करना है हर जन शिक्षा केंद्र को 1000 बच्चों का लक्ष्य दिया गया है, यदि किसी भी जन शिक्षा केंद्र में इससे कम बच्चे से सहभागिता करते हैं प्रभारी एवं जन शिक्षक उत्तरदाई होंगे ऐसे निर्देश राज शिक्षा केंद्र द्वारा दिए गए हैं। अतः दिए गए लक्ष्य के अनुरूप से सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। सीएम हेल्पलाइन को संतुष्टि पूर्वक बंद कराना अनिवार्य है। ऐसे डुप्लीकेट बच्चे जो आपकी संस्थाओं में अध्ययनरत हैं, जिनकी सूची आपको प्रेषित की गई है उन्हें तत्काल हटाना सुनिश्चित करें, एवं जानकारी निर्धारित फॉर्मेट पर कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। जिन  संस्था प्रभारी द्वारा आज दिनांक तक प्रोजेक्ट तथा इंटरनल मार्क्स नहीं चढ़ाये जिसके कारण बच्चों को अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है, कार्रवाई तत्काल दो दिवस में पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। अशोक त्रिपाठी के द्वारा सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई एवं सभी को निर्देशित किया गया, कि काम समय सीमा का है अतः समय सीमा में पूर्ण करें। ओआईसी भोपाल तीन दिवस जिला एवं विकास खंड के दौरे पर रहेंगे जिसमें विभिन्न कंपोनेंट की समीक्षा करेंगे, इसलिए समस्त कार्य निर्देशानुसार सुनिश्चित करें।अशासकीय विद्यालय के संस्था प्रधान एवं संचालक अच्छी व्यवस्था के लिए डीपीसी द्वारा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बी ए सी कंपोनेंट प्रभारी दिए गए बिंदुओं पर कारवाई प्रतिवेदन तैयार कर जिला शिक्षा केंद्र को बीआरसीसी के माध्यम से बेजना सुनिश्चित करेंगे।

news_image

COMMENTS