T20 WC 2022 IND vs PAK: बैटिंग पर आने से पहले दिनेश कार्तिक को जमकर कोसा था, आर अश्विन ने सुनाई फाइनल बॉल की अनसुनी कहानी

  • Oct 26, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image

पाकिस्तान के खिलाफ आर अश्विन ने विनिंग रन बनाए थे। उन्होंने आखिरी गेंद पर बल्लेबाजी के लिए आने के से पहले दिनेश कार्तिक को जमकर कोसा था। वाइड गेंद को लेकर भी अश्विन ने अपनी बात रखी।

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 53 गेंदों पर नॉटआउट 82 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच भी बने, लेकिन विनिंग रन निकले थे आर अश्विन के बल्ले से। अश्विन जब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, तब भारत को एक गेंद पर दो रनों की जरूरत थी। विराट कोहली नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े थे और अश्विन जब क्रीज पर आए तो उनसे जाकर बात भी की। अश्विन ने आखिरी गेंद से पहले मोहम्मद नवाज की वाइड गेंद और दिनेश कार्तिक के आउट होने पर अपना रिऐक्शन बताया है।

अश्विन ने अपना एक्स्ट्रा दिमाग लगाया, जिसकी वजह से मोहम्मद नवाज की गेंद को वाइड करार दिया गया था। अश्विन को पता था कि नवाज उनके पैड पर गेंद फेंकेंगे और इस वजह से वह बिना हिले खड़े रहे और गेंद थोड़ा बाहर निकली और अंपायर ने इसको वाइड गेंद करार दे दिया। अश्विन ने इस गेंद को लेकर कहा, 'जिस समय मैंने देखा कि गेंद लेग साइड पर जा रही है, तभी मैंने सोच लिया था कि मैं इस गेंद को खेलने की कोशिश ही नहीं करूंगा। मैंने गेंद छोड़़ी और हमें वाइड गेंद का एक एक्स्ट्रा रन मिल गया। जैसे ही वह रन मिला मैं बहुत निश्चिंत हो गया था।' उस वाइड गेंद के एक रन के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के स्कोर की बराबरी कर ली थी

अश्विन ने दिनेश कार्तिक के आउट होने पर कहा, 'जब मैं बैटिंग के लिए जा रहा था, तो पहले दो मैंने दिनेश कार्तिक को कोसा और फिर सोचा, नहीं... नहीं... हमारे पास अभी भी मौका है, चलो वह करते हैं, जिसके लिए हम यहां आए हैं। फिर मैंने विराट कोहली को देखा, उन्होंने मुझसे काफी सारी बातें कहीं। मुझे बस एक बात लगी, भगवान ने आज विराट को इतना कुछ दिया है, तो वह मुझे कैसे मायूस छोड़ देंगे। फिर मैंने सोचा आखिरी गेंद पर ढंग से बॉल को देखूंगा और गैप में खेल दूंगा। मैंने खुद से यही कहा था। जैसे ही मैंने वह रन लिया मैं इतना खुश था क्योंकि अब कोई मेरे घर पर पत्थर नहीं मारेगा (हंसते हुए।) मुझे लगा भगवान ने अगर विराट को हारिस राउफ की गेंद पर दो छक्के मारने दिए तो मुझे इतना तो करने ही देंगे


COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक