सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के द्वारा 10 दिवसीय लघु व्यक्तित्व विकास शिविर सर्वा में हुआ समापन

  • May 25, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

     सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना के द्वारा सर्वा में 10 दिवसीय लघु व्यक्तित्व विकास शिविर के समापन में आदर्श ग्राम योजना के प्रमुख श्री प्रमोद आचार्य जी एवं श्री निशांत जी एवं पूर्व सरपंच जनवेद तोमर ने दीप प्रज्वलन कर उपस्थित शिविर में उपस्थित बच्चों को ग्रामवासी एवं ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास में गांव के ही जनमानस का महत्वपूर्ण योगदान है जब समाज का परिवर्तन में प्रत्येक व्यक्ति का भागीदारी नहीं होगी तब तक समाज का विकास संभव नहीं है समाज के विकास में से एक व्यक्ति को स्वयं पहल करके इस विकास की गंगा में आगे आना होगा 10 दिवसीय शिविर में बच्चों ने गीत पीटी योगा क्राफ्टिंग डांसिंग डायरी लेखन स्पीच खेल आज विषयों पर एवं विशेषज्ञों के द्वारा सत्र छात्रों में अच्छे स्वास्थ्य लाभ सुरक्षा हैंडराइटिंग पत्रकारिता एवं अन्य विषयों पर विशेष सत्र हुए समापन कार्यक्रम में मैं बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रदर्शनी दिया गया जिसमें क्राफ्टिंग डांसिंग स्पीच आदि सम्मिलित रहे एवं सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया कार्यक्रम में राकेश सिंह तोमर नरसिंह सिंह तोमर आकाश सिंह एवं सूर्या फाउंडेशन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

(अमित शर्मा मध्य प्रदेश रिपोर्टर)

news_image
news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक