*न कोचिंग ना ट्यूशन घर में ही पढ़ाई कर 93 परसेंट लाकर गरीब के बेटे ने पास की दसवीं की परीक्षा, बधाई देने पहुंच रहे लोग*

  • May 25, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

*मालनपुर* /मालनपुर नगर के हरीराम का पुरा वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले बृजेंद्र पाल बंसल के बेटे विशाल बंसल ने गरीबी का दंश झेलते हुए पढ़ाई कर इंग्लिश मीडियम में दसवीं की परीक्षा पास की है उन्होंने 500 में से 467 अंक लाकर मालनपुर नगर का परचम लहराया हैं या बता दें कि बृजेंद्र पाल बंसल एक अखबार के संवाददाता है और वह मेहनत मजदूरी भी करते हैं घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वह अपने बच्चों को उच्च शिक्षा कोचिंग ट्यूशन की सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाए उनके बेटे विशाल बंसल ने दसवीं में इंग्लिश मीडियम से गुरु हरगोविंद पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की विद्यालय के बाद घर पर ही मेहनत और लगन से पढ़ाई की और उसका परिणाम है यह हुआ कि गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किए गए दसवीं के परिणाम आए जिसमें विशाल बंसल ने 500 में से 467 अंक लेकर मालनपुर नगर का नाम रोशन किया है खबर मिलते ही नगर वासियों ने विशाल बंसल घर जाकर मालाएं पहनाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l बधाई देने वालों में संत शिरोमणि गुरु रविदास आश्रम के महंत रामजीनंद महाराज ,वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु दत्त शर्मा, पहलवान सिंह राजावत, अभिलाख सिंह गर्ग शिक्षक, भगवान सिंह परिहार, राम प्रकाश बंसल इत्यादि नगर के वरिष्ठ जनों ने बधाई दी l मालनपुर नगर परिषद अध्यक्ष रायश्री मुकेश किरार, एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि होनहार बालक ने हमारे मालनपुर का नाम रोशन किया है यह बहुत ही गर्व की बात है हम उसे सम्मानित करेंगे और नियमानुसार मदद भी करेंगे

news_image
news_image
news_image

COMMENTS