वन अमले पर अतिक्रमणकारियों ने किया हमला, डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड हुए घायल

  • May 26, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



 संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट


गरियाबंद:- इचरादी में बेदखली की कार्रवाई करने गए वन विभाग के अमले पर अतिक्रमणकारियों के डंडा व गुलेल से हमला कर दिया, इस हमले में डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड घायल हुए हैं।


उदंती सीतानदी अभ्यारण क्षेत्र के अंतर्गत इंदागांव परिक्षेत्र के इजरादी में अतिक्रमण कर बसे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने अभियान चला कर बेदखली की कार्रवाई लगातार कर  रही है। शुक्रवार को उपनिदेशक वरुण जैन के नेतृत्व में विभाग 5 फोकलेन मशीन लेकर कार्रवाई करने इचरादी पहुंची थी, कार्रवाई के दरम्यान ग्रामीणों ने डंडे व गुलेल से वन अमला पर हमला बोल दिया। इस हमले में डिप्टी रेंजर के पैर में तो फॉरेस्ट गार्ड के सर में गंभीर चोट आई है, घायलों को उपचार कराने भेजा दिया गया हैं।


यह इलाका संवेदनशील होने के कारण पुलिस इनके अभियान में साथ नहीं है, वन विभाग अपने 250 पुरुष व 20 महिला कर्मियों के साथ कार्रवाई में जुटी हुई है। क्षेत्र में 65 लोगों ने 200 हेक्टेयर से ज्यादा रकबे पर 50 हजार से ज्यादा पेड़ काट कर कब्जा किया है, कब्जा करने वाले ज्यादातर ओडिशा व बस्तर के हैं, अतिक्रमणकारी विभागीय कार्रवाई के विरोध में वन मंत्री के बंगले भी पहुंचे थे, लेकिन उन्हें उल्टे पांव लौटा दिया गया था।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक