45% से ज्यादा चढ़ सकते हैं Nykaa के शेयर, 1780 रुपये तक का टारगेट

  • Oct 26, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image

मार्केट एक्सपर्ट नायका के शेयरों पर बुलिश हैं। उनका कहना है कि कंपनी के शेयरों में करेंट लेवल से 45 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आ सकती है। नायका (Nykaa) के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2574 रुपये है।

नायका के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में तेज गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 56 पर्सेंट से ज्यादा गिर गए हैं। नायका के शेयर 25 अक्टूबर 2022 को 1125 रुपये के अपने इश्यू से नीचे चले गए और 1110.60 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इस गिरावट के बाद भी मार्केट एक्सपर्ट नायका के शेयरों पर बुलिश हैं। उनका कहना है कि कंपनी के शेयरों में करेंट लेवल से 45 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आ सकती है। नायका (Nykaa) के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2574 रुपये है

नोमुरा ने कहा, 5 साल में डबल हो सकता है शेयर
ब्रोकरेज हाउसेज ने नायका के शेयरों के लिए 1664 रुपये का एवरेज टारगेट प्राइस दिया है। यानी, कंपनी के शेयरों में 45 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने हाल में नायका (Nykaa) के शेयरों का कवरेज शुरू किया है और कंपनी के शेयरों के लिए 1365 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। नोमुरा का कहना है कि लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए रिस्क-रिवॉर्ड अनुकूल है। अगले 5 साल में कंपनी के शेयर दोगुने हो सकते हैं। नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स है। 

बाय रेटिंग के साथ नायका के शेयरों के लिए 1780 रुपये का टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने नायका के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों के लिए 1780 रुपये का टारगेट दिया है। नायका के स्टॉक का कवरेज करने वाले 17 में से 11 एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। शेयर बाजार में नायका के शेयरों की जबरदस्त लिस्टिंग हुई थी। पिछले साल नवंबर में लिस्टिंग के दिन कंपनी के शेयर करीब दोगुने हो गए थे। नायका के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1107.20 रुपये है।




COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक