51 लोगों ने 75 दिनों तक पढ़ने की प्रतिज्ञा

  • May 26, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दमोह। श्रुत पंचमी के पावन पर्व पर भाई जी मंदिर सिविल वार्ड दमोह में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने अध्यन की प्रतिज्ञा ली। अध्यन की प्रतिज्ञा दिलाते हुए पं.डॉ. प्रदीप जी ने बताया कि अध्यन मानसिक भोजन है यदि यह न मिले तो मानव जानवर हो जाता है श्रुत पंचमी के अवसर पर आयोजित परीक्षार्थी एवं शिक्षक सम्मान में मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. श्रीमती इंद्रा जैन व डॉ. सुनील जैन, श्रीमती नूतन जैन ने उद्बोधन दिया जिसमें चिड़चिड़े और जिद्दी बच्चों को होनहार और होशियार बताकर सही तरीके से सम्हालने की विधि बताई। कार्यक्रम में दमोह शिविर 2022 के शेष परदे के पीछे के कार्यकर्ता संयोजक श्री विजय डायमंड एवं कोषाध्यक्ष श्री संजीव शाकाहारी का सम्मान किया गया। ऑनलाइन परीक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान (बच्चों में) क्रमशः कु. मिस्ठी गांगरा, आराध्या एवं किशोरों में क्रमशः कु. अंशिका कु. अनुश्री कु. राशि एवं बड़ों में क्रमशः श्रीमती प्रिया नन्हे मंदिर, श्रीमती सारिका राजीव कालोनी, श्रीमती रिचा मोदी भाई जी मंदिर का स्थान लगा। साथ ही भाई जी मंदिर महिला मंडल श्रीमती शशि गांगरा, श्रीमती दिशा आदि की टीम ने समस्त पुस्तकों की सेवा वैयावृत्ति की व्यवस्था की। शिक्षक सम्मान में श्री विशाल जी, श्रीमती अर्चना जी, श्रीमती सरोज चश्मा, श्रीमती मंजूषा जी  श्रीमती नेहा जी आदि का सम्मान हुआ। कार्यक्रम आयोजन में भाई जी मंदिर के उपाध्यक्ष विकल्प, कोषाध्यक्ष अजय होजरी, विशाल मासाब, संजीव,शिक्षक कमलेश रहे। साथ ही दमोह शिविर में नाश्ता आदि की सुव्यवस्था निभाने वाले अमरदीप, मानव बजाज, नीरज सहारा, रानू मंगलम, सलिल लहरी, मंटू गांगरा, राजीव गांगरा, मनीष आउटलुक, आशीष शाह, ज्ञानेंद्र इटोरया , दिलेश आदि रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक