पहली बार की बारिश में ही नगर की दुकानों में भरा पानी*

  • May 26, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

गुरुवार शुक्रवार की रात की दरमियान लगभग 12:30 से हुई बारिश में मालनपुर वार्ड नंबर 14 मेन बाजार की दुकानों में से अति बारिश से भरा पानी दुकानों का सामान हुआ बर्बाद हजारों का नुकसान दुकान संचालको ने बताया की रोड़ ऊंची होने से दुकानें नीचे है जिससे दुकानों में पानी भर गया है कपड़ा दुकान संचालक विनोद जैन के करीब 60 जोड़ी कपड़े पानी में भीग कर बर्बाद हो गए जूता दुकान संचालक शिवम जैन के 50 जोड़ी जूते पानी में बहते नजर आए दीपक इलेक्ट्रॉनिक संचालक वॉशिंग मशीन एल ई डी टी वी सभी सामान पानी में भीग गया जिसको दुकान संचालक धुप में रखकर शुखाने को मजबूर हुए बतादे इसी में प्रदीप जैन किराना का आटा चावल दालें पानी भरने से बह गई बतादे कि पूर्व में बगल में बनवाई गई पूर्व में पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क बनी हुई रोड और नाला ऊंचा बना दिया गया है जिससे गौंड मार्केट में जलभराव हो गया जिससे दुकानों से ऊंचाई ज्यादा हो जाने से भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है एवं नाले चौक पड़े हुए हैं शुबह सुचना मिलते ही नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश सिंह किरार एवं उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गुर्जर ने निरीक्षण किया और कहा कि दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि आप निश्चिंत रहें हैं आगे होने वाली बारिश से पहले इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी एवं नगर पालिका द्वारा नाले पर कर रहे अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर क्षेत्र में गाड़ी पर लाउडस्पीकर लगाकर घोषणा कर दी गई है कि नाले से अपना सामान हटा लें अन्यथा नगर पालिका द्वारा जेसीबी से सामान बेदखल किया जाएगा जिसका जिम्मेदार स्वयं सामान मालिक होगा

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक