आबकारी/पुलिस विभाग द्वारा 37 लाख 50 हजार रुपये अनुमानित मूल्य की मदिरा कराई गई नष्ट

  • May 26, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पुष्पांजली टुडे न्यूज


भिण्ड । कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस द्वारा गठित समिति के समक्ष आबकारी/पुलिस विभाग द्वारा धारा 34(1), 34(2), 49(क) के विभिन्न प्रकरणों में जप्त मदिरा को कलेक्टर/सी.जे.एम द्वारा निराकृत प्रकरणों के संबंध में जिले के छ: थानों एवं आबकारी विभाग के सभी पांच वृत्तों के 34 (2) के 60 प्रकरण एवं अन्य 1030 प्रकरण कुल 1090 प्रकरण की मदिरा अनुमानित मूल्य लगभग रू.37,50,000/- को विधिवत नष्ट किया गया।

 दिनांक 26-5-23 को कलेक्टर भिंड डॉ सतीश कुमार एस के निर्देशन में गठित समिति जिसमे एसडीएम भिंड/तहसीलदार/नायब तहसीलदार , जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती बसंती भूरिया,सीएसपी निशा रेड्डी ,डीएसपी अरविन्द शाह ,डीएसपी पूनम थापा की उपस्थिति में भिंड जिले के विभिन्न न्यायालयों से निराकृत आबकारी विभाग एवं पुलिस थानों के आबकारी एक्ट के प्रकरणों तथा कलेक्टर न्यायालय में आबकारी प्रकरणों में निराकृत एवं राजसात प्रकरणों जिनकी कुल संख्या 1090 है।

उक्त निराकृत प्रकरणों में जप्तशुदा एवं राजसात देशी मदिरा प्लेन ,मसाला विदेशी मदिरा व्हिस्की,रम,बियर,कच्ची हाथभट्टी मदिरा, गुडलाहन सैम्पलों को विधिवत नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।

उक्त प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई...

समस्त मदिरा को ट्रैक्टर ट्रॉली, लोडिंग वाहन से भरकर कार्यवाही स्थल पर लाया गया तथा जे सी बी रोलर से उक्त सम्पूर्ण मदिरा को पूर्ण रूप से नष्ट किया गया।

नष्ट की गई अवैध मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 37,50,000/ रुपये है। 

भिंड जिले में नष्टीकरण की यह कार्यवाही 20 वर्षो में पहली बार हुई है उक्त कार्यवाही के दौरान भिंड जिले के पांचों आबकारी व्रतों के वृत्त प्रभारी रविशंकर तिवारी,नरेंद्र कुमार,हरेंद्र मावई,अजीत यादव एवं भिंड पुलिस के 6 थानों के थाना प्रभारी जिनमे प्रमोद साहू,शिवसिंह यादव, सुधीर कुशवाह,अरविन्द सिकरवार एवं आबकारी स्टाफ़ थाना स्टाफ मौजूद रहे

COMMENTS