गोहद विधानसभा में व्याप्त जन समस्याओं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

  • May 27, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गोहद विधानसभा में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि


गोहद नगर को जोडने वाला पुराना पुल काफी समय से क्षति ग्रस्त है जिसकी तत्काल मरम्मत कराई जावे । क्यों कि ओवर लोडिंग की वजह से नया पुल भी धीरे धीरे क्षतिग्रस्त होने की कगार पर है।

 तहसीलदार कार्यालय में किसानों एवं भूमि स्वामियों के नामान्तरण एवं वटवारे समस सीमा मे नही किये जा रहे है जिससे किसान एवं भूमि स्वामी दर दर भटक रहे है।गोहद विधानसभा में विजली विभाग द्वारा लोगों के मनमाने विल थमाये जा रहे है। एवं जवरन वसूली के नाम पर लोगों के फर्जी प्रकरण वनाये जा रहेहै। तथा ग्रामीण एवं सहरी इलाकों में फुकी हुई डीपिओ को तुरत बदलवाया जावे।

पुलिस विभाग की अनदेखी के कारण ओवर लोडिंग एवं अवैध उत्खनन चरमसीमा पर हो रहा है। एवं ओवर लोडिंग के कारण हो रहे हादसों में अकारण लोगों को आये दिनहादसों से जानमाल का नुक्सान हो रहा है जिसे तत्काल रोका जावे।गोहद होस्पीटल में डॉक्टरों के अपडाउन के कारण मरीजों को समुचित उपचार नही मिल पा रहा है। डॉक्टर निजी प्रेक्स्टिस में व्यस्त है।

 सिचाई विभाग द्वारा नहरों का मेन्टीनेन्स का कार्य अभी तक सुरू नही किया गया है। तथा पूर्व में बनाये गये स्टॉप डेम में निर्माण में हुये भ्रस्टाचार की जांच कराई जावे।

उक्त मांगों का उचित एवं स्थाई निराकरण सात दिवस के अन्दर प्रभावी रूप से कराया जावे। अन्यथा कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी समय में जन आंदोलन कर जंगी प्रदर्शन करेगी ज्ञापन के दौरान आशीष गुर्जर ओमप्रकाश माहोर, एडवोकेट तिलक सिंह राजोरिया, डॉ राजकुमार देशलहरा, केशव देसाई पंडित शिव कांत शास्त्री कैलाश माहोर, रमजानी खां, सोनू भटनागर जगदीश माहोर, बबलू बरैया, गणेश राम शर्मा ,कृष्ण गोपाल चौरसिया,महेश कौशल, रेखा बसेड़िया,रघुवीर सिंह कोली,राकेश कोली, आसाराम ,अतर सिंह , मुन्नी भटेले,सूरज शर्मा, गिर्राज गुर्जर ,हरेंद्र गुर्जर ,राजेन्द्र परिहार, गोरव कोहली,ब्रजेश चौरसिया,सहित लगभग आधा  सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे

COMMENTS