खरगोन पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्कर के विरुद्ध की गई कार्यावाही

  • May 27, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

24 पेटी अवैध शराब जप्त

जप्तशुदा अवैध शराब की कीमत लगभग 1,28,400/- रुपये 

परिवहन मे उपयोग की गई 01 कार भी जप्त कीमत लगभग 07 लाख रुपये 

पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीरसिंह द्वारा शासन स्तर पर चलाये जा रहै विशेष अभियान मे अवैध शराब की तस्करी करने वाले एवं परिवहन करने वालो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के पालन मे जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्‍य में थाना महेश्वर मे पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।

दिनांक 25.05.23 को थाना महेश्वर की चौकी काकङदा पर सूचना प्राप्त हुई की मानपुर तरफ से एक सिल्वर कलर की पुरानी ईनोवा कार क्र. एमपी 09 सीबी 8146 का चालक उसकी कार में अवैध शराब भरकर एबी रोङ से धामनोद तरफ लेकर आ रहा है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर ग्राम बाकानेर सरकारी स्कुल के सामने जाकर एबी रोङ पर नाकाबंदी की गई । थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार ईनोवा कार क्र. एमपी 09 सीबी 8146 आते दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा हाथ देकर रोकने का इशारा करने पर ईनोवा कार का चालक उसकी कार को नही रोककर भगाकर ले जाने का प्रयास करने लगा और ओवर टेक करने में रोङ किनारे बांयी तरफ लगी लोहे की रेलिंग में जाकर गाङी से टक्कर मार दी दी जिससे ईनोवा गाङी आगे से क्षतिग्रस्त हो गयी । कार का चालक अंधेरे का फायदा ऊठाकर मौके से फरार हो गया । 

ईनोवा गाङी की तलाशी लेने पर उसमे 24 पेटीया शराब की भरी हुई थी । पेटियो के अंदर की शराब को चैक किया तो उसमें गोवा कंपनी की कुल 24 पेटियो में 216 बल्क लिटर शराब पाई गई । शराब परिवहन करने का लाईसेंस व गाङी के कागजात देखने पर नही होना पाये गये। गाङी में रखी शराब का मौके पर कोई वैध दस्तावेज नही होने पर कार क्रमांक एमपी 09 सीबी 8146 के चालक का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से घटना स्थल से 24 पेटीया गोवा विस्की की किमती 1,28,400/- रुपये की व सिल्वर रंग की कार ईनावा क्र एमपी 09 सीबी 8146 किमती करीबन 700000 /- रुपये कुल किमती 8,28,400/- रुपये को विधिवत जप्त थाना महेश्वर मे धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

पुलिस टीम 

उक्त की गई कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मंडलेश्वर श्री मनोहर गवली व थाना प्रभारी महेश्वर श्री पंकज तिवारी व चौकी प्रभारी काकङदा उनि. भोजराज परमार के नेतृत्व मे प्रआर 464 किशोर मंडलोई, आर 289 बलवीर यादव, आर 325 पूनम बरडे व अन्य थाना स्टाफ का योगदान रहा  ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक