थाना डबरा पुलिस ने किया अंधेकत्ल का खुलासा

  • May 27, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पिता के प्रोेपर्टी नाम न करने पर नाराज इकलौते बेटे ने ही की थी अपने पिता की हत्या, पुलिस ने पिता की हत्या के आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार


ग्वालियर। थाना डबरा जिला ग्वालियर में डबरा क्षेत्रान्तर्गत अरू तिराहा स्थित खेत में शव के मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या किये जाने के संबंध में रिपोर्ट की थी, जिस पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, उक्त हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिहं चंदेल,भापुसे* द्वारा स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और *अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जयराज कुबेर* को उक्त हत्या की घटना का शीघ्र पर्दाफाश कर आरोपी की पतारसी हेतु थाना बल की एक टीम बनाकर लगाने के निर्देश भी दिये। 


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री विवेक कुमार शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा निरी0 कृष्णपाल सिंह यादव के नेतृत्व में थाना बल की टीम को उक्त हत्या की घटना का पर्दाफाश करने के लिये लगाया गया और मुखबिर तंत्र को विकसित किया गया। पुलिस टीम को प्रारंभिक विवेचना में कोई भी तकनीकी साक्ष्य प्राप्त नहीं हो सका था। मृतक के परिजनोें द्वारा भी किसी पर कोई संदेह व्यक्त नहीं किया गया, जिस कारण से आरोपी की पतारसी नही हो पा रही थी। पुलिस टीम द्वारा मृतक की किसी से रंजिश होने के संबंध में भी जानकारी ली गई लेकिन ऐसी कोई जानकारी नही मिली। विवेचना के दौरान आये भौतिक साक्ष्यों व मुखबिर सूचना से पता चला कि मृतक का पुत्र के साथ प्रोपर्टी को लेकर विवाद होता था। पुलिस को उक्त घटना में प्रथम दृष्टया संदिग्ध मृतक का पुत्र ही लगा। पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध को आज दिनांक 27.05.2023 को पकड़ लिया गया और उससे घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा काफी पूछताछ करने पर उसने घटना दिनांक को अपने पिता की हत्या करना स्वीकार किया, पकड़े गये आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने पिता की दिनांक 19.05.2023 को खेत पर जाकर लकडी के डंडे व पत्थर से हत्या कर दी थी और लकडी के डंडे व पत्थर को कृषि फार्म झाडियों में छिपा दिया था। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडे व पत्थर को विधिवत् जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका वह अपने पिता इकलौता बेटा है और वह प्रोपर्टी अपने नाम कराना चाहता था, लेकिन मृतक शंकरलाल उसके नाम प्रोपर्टी नही कर रहा था। जिस कारण उसने खेत पर ही जाकर पिता की हत्या कर दी थी। थाना डबरा पुलिस द्वारा उक्त घटना के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 


सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी डबरा निरी0 कृष्णपाल सिंह यादव, उनि0 राहुल, तिवारी, संजू यादव, विकास राठौर, अतुल सिंह चौहान, सउनि0 ओेमवीर, प्र.आर जितेन्द्र तिवारी, रधुवीर सिंह, आर0 रामवरन, शेरसिंह, अरविंद, सूरज दांगी, शिव ओम, संजय शर्मा, नरेन्द्र सिंह, म.आर0 कीर्ती गापनीय सैनिक विवेक चतुर्वेदी की सराहनीय भूमिका रही।

news_image

COMMENTS