सर्किल जेल शिवपुरी में नवनिर्मित मुलाकात कक्ष का लोकार्पण

  • May 28, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी,  सर्किल जेल शिवपुरी में नवनिर्मित मुलाकात कक्ष का लोकार्पण अरविन्द कुमार, महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, जेल मुख्यालय भोपाल द्वारा किया गया। 

इस अवसर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह, जेल अधीक्षक सर्किल जेल शिवपुरी रमेशचंद्र आर्य तथा उप जेल अधीक्षक दिलीप सिंह सर्किल जेल शिवपुरी, जेल चिकित्सक डॉ.जलज शर्मा एवं अतुल सिन्हा, जेल अधीक्षक, जिला जेल गुना, शफीक अहमद सिद्दीकी, जेल अधीक्षक, जिला जेल अशोकनगर, व्ही.एस.मौर्य, उप जेल अधीक्षक, जिला जेल श्योपुर एवं सब जेल पोहरी, कोलारस, पिछोर, करैरा एवं चांचौडा के समस्त प्रभारी व जेल स्टाफ उपस्थित रहा। 

सर्किल जेल शिवपुरी के जेल अधीक्षक रमेशचंद्र आर्य द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि पूर्व में जो मुलाकात कक्ष निर्मित था उसमें तीन से चार बंदियों की एक बार में मुलाकात हो पाती थी जिससे मुलाकात के समय बंदियों के परिजनों को मुलाकात हेतु इंतजार करना पड़ता था और मुलाकात करने के लिये अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था। इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुये नवीन मुलाकात कक्ष का निर्माण किया गया है जिसमें एक बार में 18 से 20 बंदियों की मुलाकात हो सकेगी जिससे बंदियों के परिजनों को मुलाकात हेतु इंतजार नही करना पडेगा तथा नियमानुसार मुलाकात हेतु पर्याप्त समय मिलेगा।

महानिदेशक जेल अरविन्द कुमार द्वारा महिला वार्ड का निरीक्षण किया गया, तदोपरांत जेल उद्योग का निरीक्षण करते हुये सर्किल जेल शिवपुरी में निर्मित जैकेट की क्वालिटी में सुधार करते हुये जैकेट में जेल का लोगो व जेल का नाम पृथक से अंकित किया जाये जिससे यह उत्पाद जेल ब्राण्ड के तौर पर पहचाना जा सकें। ज्ञातत्व है कि जेल मुख्यालय भोपाल द्वारा सर्किल जेल शिवपुरी के जेल उद्योग में निर्मित की जा रही जैकेट को विक्रय केन्द्र घोषित किया गया है। सर्किल जेल शिवपुरी में निर्मित जैकेट मध्यप्रदेश की समस्त जेलों को आवंटित की जायेगी।

इस दौरान बंदियों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें महिला बंदी द्वारा जेल शिक्षक के सहयोग से "स्वागत गीत" की रचना करते हुये गायन किया गया।

महानिदेशक जेल ने "स्वागत गीत" को जेल मुख्यालय भोपाल भेजने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान बंदियों के मनोरंजन के लिये 10 नग एल.ई.डी. टी.व्ही. एवं

वाद्य यंत्र सर्किल जेल शिवपुरी को प्रदाय हेतु मौखिक मंजूरी की घोषणा की गई है। महानिदेशक जेल ने बंदियों को संबोधित करते हुये जेल के अनुशासन, उपलब्धियॉ व

स्वच्छता की प्रशंसा करते हुये बंदियों से अपेक्षा की गई कि निरंतर अपना शत-प्रतिशत देने का प्रयास करें। इस दौरान महानिदेशक द्वारा जिला प्रशासन का जेल को मिल रहा सहयोग प्रशंसनीय बताते हुये इस तरह के सहयोग जारी रखने की अनुशंसा की ताकि सर्किल जेल शिवपुरी एक आदर्श जेल बन सकें।

महानिदेशक ने शिवपुरी जेल में अल्प अवधि में जेल सुधार के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उक्त कार्य इसी प्रकार जारी रखें। महानिदेशक जेल द्वारा सर्किल जेल शिवपुरी की प्रशंसा करते हुये कहा कि जहाँ कुछ अच्छा कार्य होता है देखने में खुशी मिलती है और बार-बार आने का मन करता है। इस दौरान सर्किल जेल अधिकारी जिला जेल गुना, अशोकनगर, श्योपुर एवं सब जेल पोहरी, कोलारस, पिछोर, करैरा एवं चांचौडा की समस्याओं की जानकारी लेते हुये प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जिला जेल गुना के जेल विस्तार, सब जेल चांचौड़ा में पानी व बाउण्ड्री वॉल, जिला जेल श्योपुर, सब जेल कोलारस व पोहरी में जेल के आगे व पीछे की तरफ बाउण्ड्री वॉल बनाने के संबंध में प्रस्ताव जेल मुख्यालय भोपाल भेजने तथा सब जेल करैरा में पानी की व्यवस्था के लिये उपयुक्त प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये। सब जेल पिछोर के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि महानिदेशक महोदय द्वारा कर्मचारी आवास से जेल तक पहुँच मार्ग बनाने के लिये लोक निर्माण विभाग को 12 लाख की स्वीकृति प्रदान कर बजट आवंटन कर दिया गया है।

जेल अधिकारी के बैठक के उपरांत जेल अधीक्षक, सर्किल जेल शिवपुरी ने जेल के आस-पास जेल भूमि का अवलोकन कराकर मुलाकात प्रतीक्षालय, पेट्रोल पंप

कृषि कार्य व गौ-शाला एवं खुली जेल आदि के प्रस्ताव पर स्वीकृति देने की अपेक्षा की गई है। सर्किल जेल शिवपुरी में पानी की समस्या के लिये नगर पालिका से शीघ्र पाईप लाईन डलवाकर जेल में रनिंग वाटर की समस्या को सर्वोच्च प्राथमिकता उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये। जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में एक नवीन टयूवबेल है जिसमें मोटर पंप डलवाने का प्रस्ताव भेजा है जिसकी स्वीकृति अपेक्षित है। महानिदेशक जेल द्वारा सर्किल जेल शिवपुरी का संपूर्ण भ्रमण कर निरीक्षण करते हुये जेल की सुरक्षा व्यवस्था एवं स्वच्छता व अनुशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

COMMENTS