दीक्षार्थी बहिनों की निकली भव्य शोभायात्रा

  • May 28, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

नसियाजी जैन मंदिर में हुई गोद भराई


मुरेना... मुरैना में जैन समाज की दीक्षार्थी बहिनों की विनोली यात्रा एवं गोद भराई का कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।

       जानकारी रहे कि उपरोचियाँ जैसवाल जैन समाज मुरेना की दो विदुषी महिलाएं ब्रह्मचारिणी बहिन मीना जैन एवं रामकली जैन गृह त्यागकर जैनेश्वरी आर्यिका दीक्षा ग्रहण करने जा रही हैं । दीक्षा से पूर्व दीक्षार्थियों के मेहंदी, हल्दी, विनोली यात्रा एवं गोद भराई के कार्यक्रम होते है ।

        श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मन्दिर कमेटी मुरेना के अध्यक्ष एवं नगर के उद्योगपति महेशचंद जैन बंगाली (अझेड़ा वाले) के निज निवास से दोनों दीक्षार्थी बहिनों की भव्य एवं विशाल विनोली यात्रा प्रारंभ हुई । दोनों दीक्षार्थी महिलाओं को नवीन वस्त्र, मुकुटहार से सुज्जितकर घोडाबग्घी में सवार कर नगर भृमण कराया गया । शोभायात्रा पुल तिराहा, अम्बाह रोड, जैन बगीची सहित प्रमुख मार्गो से भृमण करती हुई श्री महावीर दिगम्बर जैन नसियां जी मन्दिर पहुचीं । साधर्मी बन्धुओं ने अपने अपने दरवाजे पर रंगोली बनाकर एवं पंचमेवा भेंटकर दीक्षार्थी बहिनों का स्वागत सम्मानकर उनके पुण्य की अनुमोदना की । शोभायात्रा में भजनों की मधुर धुन पर महिलाएं एवं पुरुष भक्ति नृत्य कर रहे थे । बालिकाएँ एवं युवा साथी हाथों में पचरंगा ध्वज लेकर श्री जिनेन्द्र प्रभु की जयजयकार करते हुए चल रहे थे । 

       विनोली यात्रा के श्री नसियां जी मन्दिर में पहुचने पर सर्वप्रथम विनोली यात्रा के पुण्यार्जक परिवार महेशचंद बंगाली, विजयकुमार, राकेशकुमार, अनिलकुमार संजू, अंशुल जैन सहित समस्त पाड़ियां परिवार (अझेड़ा वाले) ने पंच मेवा से दीक्षार्थी बहिनों की गोद भरकर उनके पुण्य की अनुमोदना की । ततपश्चात अन्य उपस्थित त्यागिव्रतियों, साधर्मी बन्धुओं, माता बहिनों ने गोद भरी । समारोह में अम्बाह नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जिनेश जैन अम्बाह, सुनील जैन बन्धु आगरा, राजू जैन ग्वालियर, नगर के उद्योगपति मनोज अग्रवाल, अतुल महेश्वरी, किस्सू अग्रवाल, अजय बंसल,नीलेश उर्फ रूपेश जैन सहित सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थे । समारोह में उपस्थित सभी महानुभावों के वात्सल्य भोज की व्यवस्था विनोली यात्रा के पुण्यार्जक अझेड़ा परिवार की ओर से की गई थी ।

       दोनों दीक्षार्थी बहिनों को परम पूज्य अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनन्दी जी महाराज की परम प्रभावक शिष्य गणिनी आर्यिका श्री सौम्यनन्दिनी माताजी द्वारा ग्राम हथिनी (दमोह) मध्यप्रदेश में 05 जून 2023 को क्षुल्लिका दीक्षा प्रदान की जाएगी ।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक