थाना प्रभारी बेसिक पुलिसिंग पर विशेष ध्यान दें, जिससे अपराधों में आवश्यक रूप से कमी परिलक्षित होगी: एसपी ग्वालियर

  • May 28, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

समंस वारंटो की शत्-प्रतिशत तामीली व लंबित अपराधों का शीध्रता से निराकरण के दिये निर्देश

ग्वालियरः पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर सभागार में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल(भापुसे) द्वारा ग्वालियर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में एसपी ग्वालियर द्वारा उपस्थित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि थाने के लंबित अपराधों की समीक्षा कर उनका निकाल करें तथा राजपत्रित अधिकारीगण भी थाना स्तर लंबित अपराधों की समीक्षा आवश्यक रूप से करें। एसपी ग्वालियर द्वारा वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त लंबित शिकायते, समस्त आयोगो से प्राप्त लंबित शिकायते, समंस-वारंट तामीली, सीएम हेल्प लाइन की लंबित शिकायतों व महिला संबंधी अपराधो को प्राथमिकता से लेकर निकाल हेतु थाना प्रभारियों निर्देशित किया गया। अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ग्वालियर द्वारा अच्छा कार्य करने वाले थाना प्रभारियों को पुरस्कृत किया गया। बैठक में थाना प्रभारियों को थाने में साफ-सफाई तथा उचित रिकॉर्ड संधारण करने के लिए भी कहा गया और थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सहानुभूति पूर्वक सुना जाकर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि चुनावी वर्ष को देखते हुये सभी थाना प्रभारी का अपने क्षेत्र में एनडीपीएस, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही व आदतन बदमाशों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करें। इस अवसर पर उन्होने कहा कि थाना प्रभारी का अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों पर पूर्ण नियंत्रण होना चाहिए, यदि कोई पुलिसकर्मी किसी गलत कार्यवाही मेें संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। 


पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने बैठक में उपस्थित समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि माननीय न्यायालय से पुलिस कर्मियों के लिये जारी होने वाले समंस/वारंटों की शत्-प्रतिशत तामीली कराना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को हिदायत दी गई कि जूआ, सट्टा व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री पर अंकुश लगाया जावे तथा पुराने हत्या, हत्या के प्रयास, लूट तथा नकबजनी के अपराधों का शीघ्रता से खुलासा करने के प्रयास किये जाएं। बैठक में एसपी ग्वालियर द्वारा पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों को अपने-अपने सर्किल के थाना प्रभारियों की  हफ्ते में एक बार बैठक लेकर लंबित प्रकरणों के शीघ्रता से निराकरण कराने के लिये कहा गया। बैठक में एसपी ग्वालियर ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के सक्रिय गुण्डों, बदमाशों तथा सटोरियों, मादक पदार्थ बैचने व सेवन करने वालों, अवैध शराब, नकबजनों, वाहन चोरों तथा आदतन अपराधियों को सूची बनाकर उनकी तस्दीक करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उनके द्वारा विगत दिनों में यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना करते हुए थाना प्रभारियों को भी अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बनाये रखने एंव निरंतर ई चालान की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 


बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान, अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर, सीएसपी लश्कर श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे, प्रशिक्षु सुश्री विदिता ढागर, डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा सुश्री हिना खान, डीएसपी यातायात श्री नरेश बाबू अन्नोटिया, श्री विक्रम सिंह कनपुरिया, श्री बैजनाथ प्रजापति, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री सत्य प्रकाश मिश्रा, के अलावा पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं शहर व देहात के समस्त थाना प्रभारीगण उपस्थित थे।

news_image

COMMENTS