पुलिस थाना करैरा द्वारा कार्यवाही करते हुये 16 ग्राम कीमती 2,40,000 रुपये सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

  • May 28, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन,अवैध शराव की धरपकड़ अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया एवं SDOP करैरा श्री संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में कल दिनांक 26.05.2023 की शाम को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि महुअर नदी पुल के पास एक व्यक्ति लोगों को स्मैक बेच रहा है । उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का दिखा जो पुलिस को पास आता देख भागने लगा जिसकी घेराबन्दी कर पकङा उसका नाम व पता पूछा तो उन्होने अपना नाम मुकेश पुत्र राधेलाल केवट उम्र 22 साल नि0 अमोला नं0 02 थाना अमोला जिला शिवपुरी का होना बताया, तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 16 ग्राम स्मैक पाउडर कीमती 2,40,000 लाख रुपये, व नगदी 500 रुपये, कुल मशरूका 2,40,500 रुपये बरामद किये गये । आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 315/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी से बरामद शुदा मादक पदार्थ स्मैक के सप्लायरों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।  उपरोक्त आरोपी का आपराधिक रिकार्ड निम्न है- 

बरामद माल–   16 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक व नगदी 500 रूपये कुल माल मशरूका कीमती 2,40,500 रुपये । 

इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री सुरेश शर्मा, उनि कुलदीप सिंह, सउनि कमल सिंह बंजारा, आर0 262 सतेन्द्र सिंह सिकरवार, आर0 1073 अनूप कुमार, आर0 732 संजीव श्रीवास्तव, आर0 319 चन्द्रशेखर मीणा, आर0 260 गजेन्द्र शर्मा ।

COMMENTS