पन्ना पुलिस द्वारा देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र मे हुईं हत्या के आरोपी को 12 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार

  • May 28, 2023
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

पन्ना पुलिस द्वारा देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र मे हुईं हत्या के आरोपी को 12 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार


आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 2 नग पिस्टल एवं 06 नग जिन्दा कारतूस किये गये जप्त


                                              
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनाँक 28/05/2023 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि आरोपियों द्वारा पुरानी रंजिश पर से उसके दोनो लङकों एवं पत्नि को जान से मार देने की नीयत से गोली मार दी गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर देहाती नालसी पर से थाना देवेन्द्रनगर मे हत्या एवं हत्या का प्रयास का व आर्म्स एक्ट का अपराध क्रमांक 167/2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना मे  घायल दोनो लङको को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल पन्ना लाया गया था । जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने से  मृतकों का पीएम जिला हॉस्पिटल पन्ना से कराया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उनिरी0 शक्तिप्रकाश पाण्डेय के द्वारा वरिष्ट अधिकारियों को दी गई । घटना की गंभीरता को देखते हुए उपपुलिस महानिरीक्षक छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री धर्मराज मीना के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना श्री बी.एस. बारीवा के मार्गदर्शन मे, थाना प्रभारी देवेंद्रनगर शक्ति प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में आरोपी की पतारसी हेतु टीम गठित की गई जो दिनांक 28.05.23 को गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवं साइबर सेल पन्ना के सहयोग से जानकारी मिली की आरोपी घटना कारित कर भागने की फिराक मे है, जिसे पुलिस टीम द्वारा गुनौर थाना क्षेत्रान्तर्गत आरोपी को घेराबन्दी कर विधिवत  गिरफ्तार किया गया । आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 नग पिस्टल एवं 06 नग जिन्दा कारतूस जप्त किए गए। पुलिस द्वारा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

सराहनीय योगदान - उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी देवेंद्रनगर उप निरी शक्ति प्रकाश पाण्डेय, थाना प्रभारी सलेहा उनि महेंद्र सिंह भदौरिया, सउनि हरनारायण अनुरागी, असीम सिंह, टी डी नागर, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, संदीप कुशवाहा, बाबूलाल प्रजापति , राजेश प्रजापति, आरक्षक जितेंद्र अचाले, वीनस पाण्डेय, संजय बघेल , प्रदीप पाण्डेय, मुकेश यादव, म आर रश्मि त्रिपाठी, तथा साइबर सेल पन्ना प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल का विशेष योगदान रहा ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक