तीसरी आंख से नगर मालनपुर में असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर

  • May 28, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

नगर परिषद मालनपुर के द्वारा कस्बे के चौराहों पर असामाजिक तत्वों पर तीसरी आंख से नजर रखने के लिए सी सी टी वी कैमरे लगाए जा रहे हैं बता दें कि मालनपुर नगर में जगह-जगह सी सी टी वी कैमरे लगने का काम किया जा रहा है जिससे चोरी लुट डकैती वारदात करने वालों को पकड़ने में मदद मिलेगी उद्योग क्षेत्र में बढ़ते अपराध की घटनाओं के रोकथाम के लिए मालनपुर नगर परिषद द्वारा एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा पर अंकुश लगाने हेतु जगह-जगह कैमरा लगाए गए हैं अब तीसरी आंख से नहीं बच पाएंगे चोर लूटेरे अगर क्षेत्र में कोई घटना होती है तो पुलिस को पकड़ने में मदद मिलेगी और नगर में शांति का वातावरण रहेगा और उद्योग क्षेत्र में चोरी लूट डकैती जैसी घटनाओं से राहत मिलेगी जगह चिन्हित कर लगवाए जा रहे हैं सी सी टी वी कैमरे इन स्थानों पर कि लगाए जा चुके हैं एस आर एफ तिराहा, हनुमान चौराहा, किरोटन कंपनी, कैडबरी, कंपनी मिलकोज कंपनी और शेष जगह चिन्हित की जा चुकी है हरिराम की कुईया, नोवा चौराहा,पारस फैक्ट्री, मार्बल चौराहा, हॉटलाइन तिराहा, ऐसे कर 10 जगह पर 25 कैमरे लगाए जाएंगे यह जानकारी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश सिंह किरार द्वारा दी गई है कि नगर में चौराहों पर सीसीटीवी लगाने कार्य किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में हो रही वारदातों में कमी आएगी और अपराधियों को पकड़ने में अच्छी खासी मदद मिलेगी ज्ञात रहे कि गत माह पूर्व में मालनपुर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में मालनपुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मावई द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से नगर परिषद प्रतिनिधि मुकेश सिंह किरार एवं नगर परिषद सीएमओ मनोज कुमार शर्मा के सामने प्रस्ताव रखा गया कि नगर में उद्योग क्षेत्र एवं मुख्य चौराहा मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं जिस पर मालनपुर अध्यक्ष एवं सी एम ओ ने तत्काल एक्शन लेते हुए क्षेत्र में सी सी टी वी कैमरे लगवाना चालू करवा दिए इन सभी केमरो का कंट्रोल रूम मालनपुर थाना प्रभारी के कक्ष में रहेगा यह जानकारी थाना प्रभारी द्वारा दी गई है एवं असामाजिक तत्वों के लोगों में भह वातावरण रहेगा नगर क्षेत्र के लोगों ने इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक