प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की राशि का गबन करने वाले हितग्राहियों के विरूद्ध होगी एफ.आई.आर. दर्ज

  • May 28, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट


गरियाबंद प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) भारत सरकार की महत्वपूर्ण ग्रामीण योजना है । जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकान में निवासरत गरीब परिवारों को रसोई युक्त पक्का मकान प्रदाय किया जा रहा है, जिसकी किश्त की राशि राज्य नोडल खातें से पी.एफ. एम. एस. के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खातें में अंतरित किया जा रहा है।

कलेक्टर प्रभात मलिक के द्वारा विगत दिनों जिला एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। इस दौरान जनपद पंचायत के सीईओ द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण के लिए प्राप्त किश्त की राशि का दुरूपयोग करते हुए अन्य कार्यों में खर्च किया जा रहा है। इस तरह हितग्राहियों द्वारा शासन की राशि का गबन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के जिला समन्वयक ने बताया कि जनपद पंचायत छुरा क्षेत्र के 48 देवभोग 71, फिंगेश्वर 40, गरियाबंद 17, मैनपुर के 84 हितग्राहियों ने प्रथम किश्त की राशि का गबन किया गया है, जिनके विरुद्ध आर. आर. सी प्रकरण एस. डी. एम कार्यालय में दर्ज है। कलेक्टर द्वारा इनके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराने के लिए जनपद के सी.ई.ओ. को निर्देशित किया गया है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक