माधव तकनीकी एवं विज्ञान संस्थान ग्वालियर में आयोजित हुआ याद करो कुर्बानी कार्यक्रम

  • May 29, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

ग्वालियर। माधव तकनीकी एवं विज्ञान संस्थान ग्वालियर के हिन्दी क्लब के संयोजन में अखिल भारतीय साहित्य परिषद, मध्यभारत प्रांत द्वारा आयोजित" क्रांति तीर्थ अभियान" के अंतर्गत *"याद करो कुर्बानी"* कार्यक्रम आयोजित किया गया।

            कार्यक्रम में क्रांतिवीरों को श्रद्धांजलि देने एवं उनके जीवन संघर्ष के विषय में छात्रों को अवगत कराने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं वैचारिक गोष्ठी आयोजित की गई। इस क्रम के तीन प्रतियोगिताएं क्रमशः *कहानी वीरों की* जिसके अंतर्गत छात्रों ने अज्ञात एवं अल्पज्ञात क्रांतिवीरों के बारे में वक्तव्य दिया। *कला से क्रांति* जिसके अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं *क्रांति क्विज* जिसके अंतर्गत दो चरणों में प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। 

         कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ.आर एस जादौन , अखिल भारतीय साहित्य परिषद ,मध्य भारत प्रांत के अध्यक्ष डॉ. कुमार संजीव , प्रांत मंत्री डॉ . करुणा सक्सेना , हिन्दी  क्लब के समन्वयक प्रोफेसर अंगद सिंह ओझा , प्रो. राजीव सिंह , प्रो. पूजा सक्सेना  एवं प्रो. आशी सिंह भदोरिया  सहित अन्य प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ . आर. एस. जादौन ने कहा, कि "अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय के सभी छात्र लाभान्वित हुए एवं छात्रों ने प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर सहभागिता की यह हिंदी क्लब एवं महाविद्यालय के सार्थक शिक्षण को इंगित करता है। "परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ.कुमार संजीव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, कि तकनीकी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का देश के प्रति समर्पण, मातृभाषा के प्रति सम्मान व उत्साह एवं क्रांतिवीरों के जीवन के विषय में शोधपरक अध्ययन अनुकरणीय व प्रशंसनीय है। साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में सहभागी सभी छात्र और छात्राओं का 11 जून 2023 को शिवपुरी में आयोजित क्रांति तीर्थ के समापन समारोह में सम्मिलित होने के लिए आह्वान किया।

     कार्यक्रम का संयोजन अमन दीक्षित, पुष्पेंद्र गुर्जर, रूद्राक्ष शुक्ला, शिवालिक एवं अथर्व ने किया। इस अवसर पर हिन्दी क्लब के सदस्य तिषा, सिद्धार्थ, अंजली, दक्ष, सत्यम, अनुष्का, प्रकृति सहित अनेक पदाधिकारी गण एवं सदस्य उपस्थित रहे।   कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा।

COMMENTS