नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक, समझाए तंबाकू के दुष्परिणाम

  • May 31, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मालनपुर*/औधोगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित जमना ऑटो इंडस्ट्रीज के सौजन्य से उप महाप्रबंधक प्रशासन और कार्यमिक विभाग एन एम क्यू समसी के निर्देशन में एवं सीएसआर संयोजक जगत सिंह निरंजन के मार्गदर्शन में सामाजिक दायित्व निर्वहन (सीएसआर) के तहत विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया एवं तंबाकू से होने वाले दुष्परिणाम को समझाया हरीराम का पुरा चौराहा और मालनपुर मस्जिद के पास नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने नाटक के माध्यम से बीड़ी तंबाकू गुटखा से होने वाले दुष्परिणामों को समझायाl नाटक के माध्यम से कलाकारों ने बताया कि एक गरीब किसान बीड़ी, गुटखा का अधिक सेवन करता है और वह बीमार हो जाता है तो उसकी पत्नी नजदीक के झोलाछाप डॉक्टर से इलाज लेती है हालत ज्यादा खराब होने के कारणअंत में उसकी मौत हो जाती है और उसके परिजन जोर जोर से रोने लगते हैं और रोते हुए कहते कि तंबाकू और गुटखा का सेवन नहीं करते तो आज वह जिंदा होते नाटक से प्रेरित l नाटक के मंच से डॉ वासुदेव सिंह  सिकारिया बीएमओ गोहद ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि तंबाकू का सेवन जानलेवा हो सकता है। तंबाकू या धूम्रपान व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के साथ शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालता है और इसके दुष्परिणाम शरीर के लिए घातक होते हैं l बता दें की  लोगों में बीड़ी, सिगरेट और गुटखा आदि के सेवन से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है l अगर आप अपने परिवार बच्चों से प्रेम करते हैं तो नशा जैसी बुराई को त्याग दें उन्होंने कहा कि हम किसी जानवर के आगे तंबाकू गुटका रख दे तो वह भी उसे नहीं खाएगा तो फिर हम इंसान इसका सेवन क्यों करें lकंपनी के सीएसआर संयोजक जगत सिंह निरंजन ने भीड़ में उपस्थित लोगों को समझाया कि धूम्रपान करने से धमनियां कमजोर होने लगती हैं और कोरोनरी हार्ट डिजीज और स्ट्रोक हो सकता है। कुछ अध्ययनों में पिछले कुछ वर्षों में वैश्विक स्तर पर बढ़े हार्ट अटैक के लिए धूम्रपान को भी एक संभावित कारक बताया गया है। इसके अलावा तम्बाकू का उपयोग से कैंसर या फे बीमारी भी हो सकती है। उन्होंने कहा क्या आप सभी लोगों से निवेदन है कि बीड़ी गुटखा तंबाकू शराब जैसी नशीली चीजों से तौबा कर स्वस्थ रहें मस्त रहें और अपने घर परिवार का ख्याल रखें इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे

news_image

COMMENTS