अम्बाह पुलिस ने अबैध शराब बिक्री करते एक आरोपी पकड कर उसके कब्जे से 75.81 बल्क लीटर कीमती 97200/- रअबैध अंग्रेजी शराब की बरामद

  • May 31, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

अम्बाह... पुलिस अधीक्षक  शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मुरैना जिले में अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिये धरपकड़ अभियान चलाये जा रहे है। उक्त अभियान की कड़ी में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया जी के निर्देशन में तथा अम्बाह एसडीओपी  परिमाल सिंह मैहरा के मार्गदर्शन में दौराने कस्बा भ्रमण आज दिनांक 31/05/23 को कि महावीर पुरा दोहरी रोड पर थाना प्रभारी  विनय यादव को जरिये मुखविर सूचना मिली जिसकी तस्दीक हेतु उनि पंकज यादव, उनि. जितेन्द्र शर्मा, उनि विवेक शर्मा को मय फोर्स के रवाना किया जो मुखबिर की सूचना पर से एक व्यक्ति अंग्रेजी शराब अबैध रुप से विक्री करने के लिये प्लास्टिक की बोरी मे रखकर विक्रय कर रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु महावीर पुरा दोहरी रोड पर पहुंचा और देखा एक व्यक्ति हाथ में सफेद प्लास्टिक का थैला लिये हुये दिखा जो पुलिस के शासकीय वाहन को देखकर भागने को हुआ जिसको फोर्स के साथ घेरकर पकड़ा उसके पास रखे प्लास्टिक के बोरी को चैक किया तो उसमे 14 अद्दी अंग्रेजी जिस पर अग्रेजी रॉयल स्टेग के रखे मिले मौके पर पास मे करब के अन्दर चैक किया तो एक कत्थई रंग के पेटी में अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेग की 24 अद्दी रखी मिली व तीन कत्थई रंग की पेटी जिसमें अग्रेंजी शराब मैकडबल न. 01 की जिसमे प्रत्येक पेटी मे 24-24 अद्दी मिली एवं चार पेटी अंग्रेजी बोम्बे स्पेशल विस्की प्रत्येक पेटी मे 48 - 48 क्वाटर । कुल मात्रा 75.81 बल्क लीटर मौके पर मिली। मौके पर उक्त शराब आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसकी कायमी अप.क्र.347/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पर की जाकर विवेचना मे लिया गया। उक्त आरोपी के विरुद्ध पूर्व मे भी थाना अम्बाह पर अपराध पंजीबद्ध है।


कारबाही में अम्बाह थाना प्रभारी विनय यादव, एसआई पंकज यादव, एसआई जितेंद्र शर्मा, एसआई विवेक शर्मा, एससी 125 वसन्त सिंह, एससी 136 लज्जाराम, आर. जोगेन्द्र भदौरिया, आर. सतेन्द्र गुर्जर, आर. नरेन्द्र मौर्य, आर, सीताराम, आर. चालक महेंद्र राजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक