आरोग्य स्वास्थ्य सदन मालनपुर के प्रभारी डॉ तोमर ने बांटे मरीजों एवं मजदूरों को फल*

  • May 31, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

*मालनपुर* उद्योग क्षेत्र मालनपुर के आरोग्यं स्वास्थ्य सदन के प्रभारी डॉ मोहनीश तोमर आज निर्जला एकादशी के उपलक्ष में अस्पताल के साथ-साथ फैक्ट्री एरिया में बनी मजदूरों की झुग्गी झोपड़ियों में स्वयं स्टाफ के साथ जाकर फल वितरित किए बता दें कि डॉ तोमर ने जब से इस अस्पताल का कार्यभार संभाला है तब से एक चिकित्सक ही नहीं उन्होंने इस अस्पताल परिसर में समाज सेवा का जो दायित्व होता है वह खूबी देखने और सुनने को मिल रहा है समाजसेवी डॉ एम एस तोमर ने आज उद्योग क्षेत्र में गोदरेज कंपनी के द्वारा बनाए जा रहे पीछे प्लांट में बनी गरीब मजदूरों की झुग्गी झोपड़ियों में स्वयं जाकर अपने स्टाफ के साथ केले और बिस्किट एवं ठंडे पानी का वितरण किया अपने स्टाफ के साथ-साथ निर्जला एकादशी के उपलक्ष में डॉक्टर तोमर ने इस आरोग्य सदन मालनपुर में स्वयं के कुछ जन सहयोग से कुछ ना कुछ अस्पताल में समाज सेवा के रूप में करते रहते हैं चाहे अस्पताल परिसर में सौंदर्यीकरण का हो या पानी पीने व्यवस्था के लिए या पौधा लगाकर गार्डन की समूचे गार्डन की देखभाल पौधों की करना और समय सीमा में समूचा समय शासन के नियम अनुसार प्रतिदिन अपनी ड्यूटी पर मरीजों को देखना एवं समाजसेवी की तरह डॉ एक सरल स्वभाव और अपने कर्तव्य निष्ठता से अपने काम से काम रख कर अपने जीवन को सेवा भाव से नौकरी के साथ-साथ सार्थक बना रहे हैं इस संबंध में डॉक्टर तोमर से चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि जीवन एक पानी का बुल बुल है इसका अंत की कोई सीमा नहीं कब फूट जाए वैसे तो परमात्मा ने मेरे माता पिता के आशीर्वाद से मुझे सब कुछ दिया है परंतु मेरा लक्ष्य स्वास्थ्य केंद्र विभाग में नौकरी कर गरीब मजदूरों एवं बेसहारा लोगों के लिए जितना हो सके उतना सहारा बन सकूं मेरे जीवन में कम ही रहेगा मेरी सोच विचार समाज सेवा के कार्य करने में प्रमुख उद्देश्य है ईस अवसर पर इस नेक कार्य में राहुल सोनी विक्रम रावत आदि स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी मौजूद रहे

news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक