पूरनखेड़ी टोल पर विधायक की दबंगआई अपने ट्रोला फ्री न निकालने पर टोल कर्मचारी का ट्रांसफर

  • Jun 01, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पूर्व विधायक ने ट्रांसफर रुकवाने के लिए लिखा केंद्रीय मंत्री को पत्र

शिवपुरी- खबर शिवपुरी जिले की तहसील कोलारस से है जहाँ कोलारस वीरेंद्र रघुवंशी  और कोलारस  टोल पर पदस्थ टोल कर्मचारी जे.के. मौर्य को अपने ट्रोला बिना टोल टैक्स दिए न निकलने देने पर विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने टोल कर्मचारी का ट्रांसफर करने के लिए अपनी दबंगाई दिखाई पूर्व मैं भी विधायक द्वारा हर बार किसी न किसी तरह दलित ओर छोटे कर्मचारियों को निशाना बनाया जाता रहा हैं दलित  उसमे भी खासकर जाटव समाज के अधिकारियों को निशाना बना रहा हैंI ये उसकी इस समाज के प्रति दुर्भावना  को दर्शाता हैI 

वीरेंद्र रघुवंशी ने हाल ही मे पुरनखेड़ी टोल प्लाजा पर पदस्थ जाटव समाज के श्री जे के मौर्य पर गलत और झूठे आरोप लगाकर ट्रांसफर कराया है I जे के मौर्य जी अम्बेडकरवादी होने के साथ-साथ ईमानदार और साफ़ छवि के अधिकारी हैं I उनके ऊपर विधायक ने अपने डंपरों को बगैर टोल लिये निकलने का दबाव बनाया था I जिसके न मानने पर विधायक ने उनको बदनाम करके ट्रांसफर करवाया हैI

इसके अलावा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने जाटव समाज के ही एम. पी. डिस्कोम के डी. जी.एम. महेंद्र प्रताप सिंह और जे.ई. नरेंद्र प्रताप सिंह   को भी इसी तरह हटवाया था I यह भी पता चला है ये विधायक निकट भविष्य में अन्य दलित अधिकारियों को भी टारगेट कर सकते हैं

विधायक के इस कदम और नापाक इरादों से क्षेत्र के दलित और जाटव समाज मे उनके खिलाफ भारी रोष है I समाज का कहना है कि इसका खामियाजा उनको आगामी विधानसभा चुनावो मे भुगतना पड़ेगा I

उक्त साजिश का पता जब पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह यादव जी को चला तो उन्होंने शीघ्र ही मौर्य के ट्रांसफर को स्थगित करने के लिए केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य जी को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने  जे.के. मौर्य को पुनः पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर नियुक्त करने की मांग की है....

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक