विद्यार्थी परिषद ने गंगा जमना विद्यालय में हिज़ाब को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

  • Jun 02, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दमोह।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गंगा जमना विद्यालय में हिज़ाब को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जिला सयोंजक बसंत राजपूत ने बताया कि 10वी,12वी कब परिणाम घोषित हुए थे।जिसमें गंगा जमना विद्यालय में कुछ छात्राएं टॉप आई हुई थी। जिसमें हिंदू छात्राओं की फोटो पोस्टर में हिज़ाब पहनाकर विद्यालय के बाहर लगाई गई थी। परंतु जब सभी ने देखा तो इसका विरोध सोशल मीडिया पर किया गया तभी कलेक्टर का ट्वीट आता हैं। कि विद्यालय में कोई तथ्य नहीं गलत नहीं पाया गया हैं।और जिला शिक्षा अधिकारी ने क्लीन चिट विद्यालय के प्रबंधकों को दे दी। जिला सह संयोजक राहुल कुमार ने कहा कि गंगा जमना विद्यालय में ड्रेस कोड के नाम हिन्दू छात्राओं जबरन हिज़ाब पहनाया जा रहा हैं। विद्यालय धर्मांतरण का अड्डा बना हुआ हुआ हैं। जिसमें विद्यालय प्रबन्धकों के पास विदेशी फंडिंग से प्रबंधक लिप्त 

 हैं। छात्रों को जबरन इस्लामिक शिक्षा दी जाती हैं।अरबी उर्दू अनिवार्य हैं हम सभी तथ्यों की निष्पक्ष जांच हो।हम चाहते हैं उक्त विषय को गंभीरता से लेकर  जल्द जल्द उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। और विद्यालय प्रबंधक के ऊपर ठोस से ठोस कार्यवाही की जाए। विद्यार्थी परिषद के नीलेश राठौर ने कहा कि विगत दिन पूर्व परिणाम घोषित हुए थे जिसमें कुछ छात्र छात्राएं टॉप आई थे। उनकी तस्वीर फ्लेक्स में लगाकर विद्यालय के बारह टांग दी गई थी। जिसमें हिंदू छात्राओ को हिज़ाब पहनाया गया हैं। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी लगी तभी शिक्षा अधिकारी विद्यालय पहुँचे तो उनका कहना यह था कि कोई भी तथ्य साबित नहीं हुए और जल्द बाजी में उन्होंने विद्यालय प्रबंधक को क्लीन चिट दे दी। ओर विद्यालय के शिक्षकों कहा जाता हैं कि आपके मोबाईल में जितना डाटा हैं सब हटा दो और छात्राओं के घर पर कॉल किए गए।इससे यह साबित होता हैं की कही न कही मामला शांत करने की फिराग में हैं। इसी को लेकर साथ साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बाहर धरना प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा अधिकारी के निलबंन को लेकर नारेबाजी की।  कलेक्टर आपसे आग्रह हैं उक्त विषय को गंभीरता से लिया जाए। और जिला शिक्षा अधिकारी को निलबंन किया जाए। गंगा जमना विद्यालय की मान्यता रद्द की जाए। यदि जल्द से जल्द उक्त विषय को संज्ञान में नहीं लिया गया तो विद्यार्थी परिषद स्वयं ही विद्यालय में ताला बन्दी करेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित नगर मंत्री सत्यम राजपूत, सहमंत्री रोहित राय प्रान्त कार्यकारणी सदस्य नमन सांडेल ,मोहन पटेल, अरविंद पाटकर, अमित पाटकर, राजेश चतुर्वेदी ,बंधन विश्वकर्मा ,अंकित व्यास, मनोज पटेल, सिद्धार्थ मिश्रा ,प्रमोद अहिरवार, हरि विश्वकर्मा, प्रशांत विश्वकर्मा,सरल शुक्ला आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक