लोकतंत्र बिका तब दमोह की जनता नें कांग्रेस पर भरोसा जताया और विधायक चुना

  • Jun 03, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दमोह एक ऐतिहासिक जिला है - जीतू पटवारी


दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस के तत्वाधान में मानव भवन में आयोजित विशाल जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को बुंदेलखण्ड के प्रभारी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी नें सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा सरकार 4 लाख करोड़ के घाटे में है और टेडरों में 50 प्रतिशत कमीशन खोरी कि जा रही है, शिवराज सिंह जो कर्जा लेते है वह जाता कहाँ है और जब मैंने विधानसभा में किसानों की वाजिव मांगों की बात की तो मुझे निलंबित कर दिया गया। आगामी समय में हमारी सरकार आई तो पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट बनायेगे। मध्यप्रदेश में जहां भी दौरा करने जाता हूं देखता हूं पूरे प्रदेश में बदलाव की बहार है। जीतू पटवारी के साथ आए विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि शिवराज सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है एवं दमोह जिले की चारों सीटो पर कांग्रेस का परचम लहरायेगें। जिला संगठन प्रभारी धर्मेश घई, सहप्रभारी पवन पटेल ने भी कहा कि कमलनाथ की पांच सूत्रीय घोषणाओं को अपार जनसर्मथन मिल रहा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि हमारी मंडलम सेक्टर से लेकर समस्त पोलिंग पर जमकर तैयारी है।इस अवसर पर शहर अध्यक्ष मनु मिश्रा, प्रताप सिंह, रंजीता गौरव पटेल, मनीषा दुबे, संजय चौरसिया, राजेश तिवारी, राशु चौहान, रजनी ठाकुर, सुषमा विक्रम सिंह, निधि श्रीवास्तव, लक्ष्मण सींग, भगवानदास चौधरी, परम यादव, राजेन्द्र बिदौल्या, रोहन पाठक, गोविंद भायल, मंजीत यादव, राजा राय, भूपेन्द्र अजमानी, सोनू जैन, आशुतोष शर्मा,केके वर्मा, राव बृजेन्द्र सिंह, कमला निषाद, संध्या नायक, अमिता सिंह, संगीता श्रीधर, मुख्तार जाफरी, शुभम तिवारी, शमीम कुरैशी, बब्लू भट्ट, अजय जाटव, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, आशीष पटेल सहित समस्त नगर के पार्षद एवं जिले के समस्त ब्लाक अध्यक्षों, मंडलम प्रभारी, सेक्टर प्रभारी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रहीं।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक