थाना कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता

  • Jun 03, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 गुम हुयी 3 साल की बच्ची को चंद घंटो मे ढूंढकर किया माता पिता के सुपुर्द


बेटी को देख चेहरे पर लौटी मुस्कान


दमोह। एसपी के द्वारा नाबालिक गुमशुदा बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु विशेष रुचि लेकर गुमशुदा की तलाश हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। थाना कोवताली दमोह में 3 साल कि बच्ची की गुम होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसको थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना कोतवाली में अपराध 476/23 धारा 363 ताहि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विजय राजपूत द्वारा टीम गठित की गयी एवं मामले को गंभीरता से लेते हुये नाबालिक बच्ची की तलाश हेतु टीम को तत्काल रवाना किया गया जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार तलाश करते हुये चंद घण्टो मे ढूंढ कर बच्ची को परिजनो को सुपुर्द किया।इस दौरान सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय राजपूत, उप निरीक्षक रोहित द्विवेदी, उनि. आर. पी. चौधरी प्रधान आरक्षक डेलन प्रधान आरक्षक अनिल गौतम, आरक्षक रामकुमार, आरक्षक योगेन्द्र यादव, आरक्षक ओमप्रकाश, आरक्षक नरेन्द्र, आरक्षक देशराज, आरक्षक कृष्णकुमार, आरक्षक नितिन आरक्षक गनपत, आरक्षक रानू, आरक्षक प्रमोद, आरक्षक राजेश, आरक्षक राजेन्द्र, महिला आरक्षक रितिका, महिला आरक्षक विभा का विशेष योगदान रहा।

COMMENTS