विद्यार्थियों के लिए जरूरी है योग

  • Jun 03, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

जिला योग प्रभारी चाकणकर ने समर कैंप और स्वास्थ्य केंद्रों पर कराया योगाभ्यास  

                           ग्वालियर। अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए हर छात्र को योग, प्राणायाम और ध्यान करना चाहिए। योग की मदद से हर विद्यार्थी तन और मन से स्वस्थ्य रह सकता है और इसके फलस्वरूप वह शिक्षा में भी उत्कृष्टता प्राप्त कर सकता है। उपरोक्त उदगार जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने वंदे मातरम समूह द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर गोरखी में आयोजित समर कैंप में व्यक्त किए। श्री चाकणकर ने कहा कि 

ज्यादातर विद्यार्थियों की शिकायत रहती  है कि वे पढ़ते तो हैं लेकिन उन्हें पढ़ा हुआ याद नहीं रहता है, ऐसे छात्रों को ये सलाह है कि वे योग को अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाएं क्योंकि योग और ध्यान याददाश्त बढ़ाने में सहायक है। योग के दौरान हमारा शरीर एक खास तरह के प्रोटीन को उत्पन्न करता है, जिसका मस्तिष्क के उस क्षेत्र से कनेक्शन होता है, जो क्षेत्र हमारी याददाश्त को बढ़ाता है। स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए योग और ध्यान करना लाभकारी है। इस अवसर पर विकासखंड योग प्रभारी अरुण शर्मा, मुन्ना सिंह परिहार,चंद्रप्रताप सिंह सिकरवार, नारायण पिरोनिया, मुकेश भदकारिया, एकात्मता शर्मा आदि उपस्थित थे।

COMMENTS