इंग्लैंड से मैच ना होने पर छलका ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच का दर्द- MCG को इतना गीला पहली बार देखा, तैयार थे लेकिन रिस्क नहीं ले सकते थे

  • Oct 28, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image

मेलबर्न में खराब मौसम और बारिश के कारण टी-20 विश्व कप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला शुक्रवार को बगैर एक गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। दोनो ही टीमों को इस मुकाबले में एक-एक अंक बांटना पड़ा। बारिश के कारण मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैच ना होने से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच निराश थे

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार शाम सात बजे मैच शुरू होना था, मगर लगातार हो रही बारिश के कारण मैदान काफी गीला हो गया था। बारिश थमने पर ग्रांउड स्टाफ मैदान को खेलने लायक बनाने के लिए कड़ी मशक्कत की। इस बीच अंपायर क्रिस ब्राउन और जोयेल विल्सन ने मैदान का निरीक्षण किया, लेकिन बारिश फिर से दीवार बन कर खड़ी हो गयी, नतीजन दोनो अंपायरों को मैच को निरस्त करने का कड़ा फैसला लेना पड़ा।

इससे ग्रुप में इससे पहले सुबह के सत्र में इसी मैदान पर आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया था। मैच रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा, ''पिछले कुछ हफ्तों में आउटफील्ड में पानी भर गया है। मैंने पहली बार इस स्टेडियम को इतना गीला देखा है। रन-अप सबसे बड़ा मुद्दा था और इनर सर्कल में भी समस्या थी। यह बहुत गीला था। खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ये फैसला हुआ

उन्होंने आगे कहा, हमने जिम्बाब्वे के एक खिलाड़ी को मैच के दौरान गिरते देखा था। आप अगर वहां दौड़ने की कोशिश करेंगे तो ये आपके लिए मुश्किल होगा। हर कोई खेलने के लिए तैयार था, बहुत अच्छा माहौल था, लेकिन मैच ना होना निराशाजनक था। मेलबर्न में हुई बारिश अद्भुत रही है।

इस मुकाबले के बाद इंग्लैंड तीन मैचों में तीन अंक अर्जित कर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया इतने ही मैचों में तीन अंक लेकर चौथे स्थान पर संघर्षरत है। इंग्लैंड को धूल चटाने वाली आयरलैंड नेट रन रेट के आधार पर तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिये तीनो ही टीमों को अब कड़ा पसीना बहाना पड़ेगा, जबकि दो मैचों में तीन अंक लेकर शीर्ष में बरकरार न्यूजीलैंड की स्थिति फिलहाल अपेक्षाकृत अच्छी है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक