स्वच्छता के सहयोगी बने जिससे स्वच्छ रहेगा कस्बा एवं शहर*

  • Jun 03, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत मालनपुर नगर परिषद मीटिंग हॉल में स्वच्छताचौपाल का आयोजन की गई मुख्य अतिथि के रूप में स्वच्छता मेंटर एवं अथ युवा फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉक्टर देवेंद्र दांगी ने बताया कि स्वच्छता व्यवहार में उतरे तो हर शहर हर कस्बा स्वच्छ हो सकता है। स्वच्छता दीदियों और भाइयों के योगदान को सराहते हुए कहा कि हमें इन स्वच्छता सेनानियों को नमन करना चाहिए जो हर दिन हमारी गंदगी को समेटते हैं । जिनकी वजह से हमारा शहर साफ होता है , पर हमें इनका सहयोगी बने की जरूरत है और वो सहयोग होगा कि हम कचरे को सार्व जनिक स्थान पर न फेंके, स्वच्छता एक अच्छी आदत है और यदि हम एक अच्छी आदत शुरू कर दें तो हमारे जीवन में समृद्धि सेतु बन सकता है। स्वच्छता को जन क्रांति बनाने की जरूरत है हर व्यक्ति को ये समझना पड़ेगा की स्वच्छता व्यक्तिगत दायित्व है। जैसे नागरिक जागृत होने लगेंगे शहर स्वच्छ होने लगेगा । और उन्होंने बताया कि जब समाज के हर वर्ग को गंदगी खटकने लगेगी तो लोग खुद ब खुद स्वच्छता प्रहरी बनने लगेंगे । अपने आसपास सफाई रखें जिससे अनेकों प्रकार की बीमारियों से निजात मिलेगी और सुंदर व स्वच्छ घर द्वार लिखेगा इस चौपाल में उपस्थित रहे नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश सिंह किरार, सी एम ओ मनोज कुमार शर्मा, पटवारी संजय शर्मा, नगर पालिका इंजीनियर प्रशांत, राजस्व विभाग हरपाल सुमन, सूरज परमार, बृजेश सिंह, मोहर सिंह,आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक