शिवपुरी प्रशासन की बड़ी कार्यवाही ईदगाह पर बनी अवैध दुकानों को किया जमीदोंज

  • Jun 04, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी-शिवपुरी प्रशासन ने रविवार सुबह शहर के ईदगाह परिसर के बाहर फ्रंट रोड पर अवैध रूप से बनाई गई 15 दुकानों को जमींदोज कर दिया। इस निर्माण की कई शिकायतें पूर्व में भी दर्ज कराई गई थी। इसके साथ ही प्रशासन के द्वारा कई नोटिस जारी किए गए लेकिन अमल ना होने के बाद आज प्रशासन ने अवैध रूप से बनाई गई 15 दुकानों को जमींदोज कर दिया।


कार्रवाई से पहले प्रशासन ने लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति न बिगड़े इसके लिए ईदगाह के आसपास की सभी छोटी गलियों एवं मुख्य सड़क पर आवागमन को बंद कर दिया था। इलाके में पैदल घूमने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। हर छोटी गलियों के सामने भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया था। इस मौके पर शिवपुरी एसडीएम अंकुर गुप्ता, तहसीलदार, एडिशनल एसपी प्रवीण भूरिया, एसडीओपी अजय भार्गव, नगर पालिका सीएमओ केशव सगर सहित तीनों थानों की पुलिस बल को तैनात किया गया था।

सरकारी जमीन पर हो गया था कब्जा


बता दें कि शासन द्वारा वक्फ बोर्ड को भूमि सर्वे नं. 730 आबंटित की गई थी, परंतु सर्वे नं 730 से जुड़े अन्य शासकीय भूमि के सर्वे नंबर 727, 726, 761 पर अवैधानिक रूप से कब्जा कर कमेटी द्वारा बाउंड्री का निर्माण कर लिया गया था। इसके बाद वर्ष 2017-18 में सर्वे नंबर 726 में अवैध रूप से 15 दुकानों का निर्माण सरकारी भूमि पर कर लिया गया था।


उक्त अवैध निर्माण को हटाए जाने के लिए प्रशासन ने पहले भी नोटिस जारी किए थे लेकिन कब्जा करने वाले लोगों ने जमीन को खाली नहीं किया। लिहाजा रविवार को प्रशासन की टीम ने यह कार्रवाई की।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक