मुरैना नवागत एसपी शैलेन्द्र सिह चौहान ने छुडाये गुण्डे मबाली बदमाशो के छक्के

  • Jun 05, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

धीमी सोची समझी कारबाहियो के डर से अबैध माफियो के धन्धे ठप्प...


मुरैना... जिले के कुछ थाना क्षेत्रो में जो कभी रेत के अवैध धंधे के लिए बदनाम हुआ करता था, वहां नवागत एसपी  द्वारा रेत माफियाओं के छक्के छूटने का डर सताने लगा है जिसमें कुछ पुलिस थाना प्रभारियो की शौहरत है आलम यह है कि कार्रवाई के डर से मठाधीश बने बैठे माफिया व पुलिस के इन्टृी करने बाले लोग भूमिगत होते नजर आरहै  हैं, जिससे रेत का अवैध कारोबार अभी पूरी तरह से ठप नही हुआ  है। यहां बताना गौरतलब होगा कि जब से आईपीएस शैलेन्द्र सिह चौहान ने एसपी के रूप में जिले की कमान संभाली है, वह ताबड़तोड़ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। वहीं उन्होंने रेत, जुआ, सट्टा, नशा व हथियार तस्करी व लुटेरो  पर लगाम लगाने के लिए थाना प्रभारियों को भी फ्री हैंड कर दिया है। कप्तान की ओर से हरी झंडी मिलते ही नूराबाद थाना  एक्शन मोड पर आ गई हैं दबाई बिक्रैता से लूट करने बाले सभी आरोपी पकड लिये गये है एसपी  द्वारा बरती जा रही सख्ती से अब रेत म माफिया की कमर टूटने का डर सता रहा है आलम यह है कि का उत्खनन तो दूर की बात है, पहले से डंप पड़ी रेत भी उठैगी या नहीं हलचल मची हुई है


एसपी चौहान फुल फार्म में... डर के मारे आकाओं के घर पहुंच रहे माफिया


एसपी शैलेन्द्र चौहान अपने फुल फार्म में है... अपराधियों के खिलाफ उन्होंने सख्त और कड़ा रवैया अपनाना शुरू कर दिया है

है। पुलिस की सख्ती से माफिया का पूरा गोरखधंधा ठप होने की कगार पर है शौहरत बाली पुलिस इससे वह काफी विचलित हैं। चूंकि हर माफिया किसी ना किसी राजनेता के संरक्षण में फल-फूल रहा था। ऐसे वह अपने आकाओं के पास मदद मांगने पहुंच रहे हैं। मगर आगामी दिनों में विधानसभा चुनावों को देख अपनी छवि खराब होने से बचाने

की गरज से राजनेताओं द्वारा भी उनकी कोई मदद नहीं की जा रही है।



लेडी सिंघम के खौफ से थर्रा गए माफिया


कुछ थाना प्रभारियो को एक्शन मोड पर देख लुटैरो में खासा हड़कंप मचा हुआ है, जो कार्रवाई से बचने के लिए खुद तो भूमिगत हो ही गए हैं, साथ ही जो लोग इल काम मे लिप्त थे , पुलिस से बचाने के लिए उन्हें भी दूसरे जिले में छुपा दिया गया है। क्योंकि एसपी चौहान द्वारा ऐसी घेराबंदी की रणनीति तैयार की गई है, कि गुण्डे मबाली बदमाश किसी क्षेत्र से निकल पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन हो जाये। बहरहाल गुन्डै मबालियो में पूर्व एसपी आशुतौष बागरी जैसी ही कारबाई का सन्नाटा देखने को मिल रहा है।

COMMENTS