रडार से लेकर रनवे तक... चीन ने समुद्र में आर्टिफिशियल द्वीप को बना दिया एयरफील्ड, भेदना मुश्किल

  • Oct 28, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image

दुनिया कोरोना की महामारी में फंसी रही और पड़ोसी मुल्क चीन ने समुद्र में कृत्रिम द्वीप बना लिया है। कहने को तो यह एक कृत्रिम द्वीप है लेकिन चीन ने इसे एक तरह से समुद्र में अपना अभेद किला बना दिया है। चीन इस कृत्रिम द्वीप पर अपना रडार सिस्टम, एयरपोर्ट और नेवल गन की तैनाती कर दी है। भारत से महज 684 किमी दूर मालदीव के पास इस द्वीप के बनने से भारत समेत कई देशों के लिए रणनीतिक तौर पर खतरा उत्पन्न हो सकता है

चीन के इस कृत्रिम द्वीप कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। फोटोग्राफर एज्रा अकायन की ओर से खीची गई तस्वीर में द्वीप की असली सच्चाई दुनिया के सामने आई है। तस्वीर में बड़ी बिल्डिंग के साथ-साथ विमान को उड़ान भरते हुए दिखाया गया है। तस्वीर में यह बताने की कोशिश की गई है कि चीन इस द्वीप का इस्तेमाल किस तरह से करने के लिए आगे बढ़ रहा है। बड़ी बिल्डिंगों के बीच रडार इंस्टॉलेशन, एयरफील्ड्स और नेवल गन दिखाई दे रहे हैं।


रडार की तैनाती


द्वीप की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें चीन ने वहां पर बनीं कई बिल्डिंगों में से एक पर पर रडार गनरी डायरेक्टर से लैस नेवल गन को तैनात किया है। बिल्डिंग के ऊपरी हिस्सों को गुंबदों और एंटेना को देखा जा सकता है। इसके अलावा द्वीप के बीच में बनी एक बिल्डिंग पर बड़ा सा रडार लगाया गया है। द्वीप में इस तरह के हथियारों की तैनाती सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है। इसके जरिए टाइप 730/1130 क्लोज-इन वेपन सिस्टम (CIWS) और एक H/PJ76 76mm मल्टीपरपज डेक गन को ऑपरेट किए जा सकते हैं। ये क्रूज मिसाइलों, विमानों और ड्रोन जैसे कम-उड़ान वाले हवाई खतरों और द्वीप के पास आने वाले दुश्मन के जहाजों के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं


COMMENTS