*एसआरएफ फाउंडेशन के द्वारा विकसित आंगनवाड़ी केंद्र गुरीखा का कलेक्टर ने फीता काटकर किया गया शुभारंभ*

  • Jun 05, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

एसआरएफ फाउंडेशन के द्वारा आंगनवाड़ी विकास कार्यक्रम भिंड के अंतर्गत विकसित की गई आंगनवाड़ी केंद्र गुरीखा का भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस के द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ कर बच्चों को समर्पित किया गया एवं विश्व पर्यावरण दिवस पर आंगनवाड़ी परिसर में पौधारोपण कर लाडली बहना योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए एसआरएफ फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी चैनसिंह किरार के द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी नवाचार से प्रभावित होकर नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्री प्राइमरी एजुकेशन को बढ़ावा देने हेतु भिंड जिले में रूरल एजुकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत 10 शासकीय विद्यालय के साथ 30 आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लिया गया है, जिसमें 10 आंगनवाड़ी केंद्र विभाग के सहयोग से आदर्श केंद्र के रूप में विकसित किए जा रहे हैं एवं अन्य में शैक्षणिक सहयोग करते हुए, छात्रों को बैठने के लिए कुर्सी टेबल , बाला पेंटिंग , भवन का सौंदर्यकरण , फर्श , अलमारी, छात्र अभ्यास पुस्तिका , टीएलएम आदि चीजें उपलब्ध करवाई गई हैं । प्रत्येक माह में कार्यकर्ता मार्गदर्शिका पर 2 अलग अलग विषय वस्तु आधारित क्षमतावर्धन प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है , जिससे एक दूसरे की समझ विकसित करते हुए भयमुक्त वातावरण में खेल खेल में शिक्षा प्रदान की जा सके । कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस के द्वारा सभी उपलब्ध संसाधनों पर समझ बनाते हुए एसआरएफ फाउंडेशन के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई एवं विजिट के दौरान कार्यकर्ता एवं बच्चों से चर्चा की , जिसमें टीएलएम के माध्यम से बच्चों से गतिविधि करवाई गई शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान डॉ सतीश कुमार एस (कलेक्टर भिंड), शुभम शर्मा (एसडीएम गोहद), अब्दुल गफ्फार (महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी) , फिरोज खान (सीएसआर कोऑर्डिनेटर), संदीप मौर्य (सीडीपीओ), एसआरएफ लिमिटेड से राजेश खन्ना (वरिष्ठ अधिकारी) , संतोष पाठक जी, राकेश तिवारी, श्री चैनसिंह किरार (जिला कार्यक्रम अधिकारी) , सरपंच भूपसिंह जाटव , मनोज द्विवेदी (प्रधानाध्यापक), आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती नंदा शर्मा जी , छात्र एवं अन्य अधिकारीगण सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

news_image
news_image
news_image
news_image

COMMENTS