शिवपुरी पुलिस की वाहन चोरों पर कार्यवाही

  • Jun 06, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पुलिस थाना नरवर द्वारा चोरी की चार मोटर सायकलें जप्त कर 4 मोटर सायकल चोरों को किया गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह द्वारा समस्थ अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों एवं संपत्ती संबंधी अपराधों व चोरी के मामलों का जल्द से जल्द खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गये माल की बरामदगी हेतु निर्देशित किया जा रहा है, जिसके पालन मे पुलिस थाना नरवर द्वारा वाहन चोरों पर कार्यवाही करते हुये चोरी की चार मोटर सायकलें जप्त कर चार वाहन चोरों को गिरफ्तार करने मे सफलता हांसिल की है । अति0 पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया व एसडीओपी करैरा श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हो रही मोटर साईकिल चोरियों पर अंकुश लगाने एवं कार्यवाही करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसमे सफलता हांसिल करते हुये दिनाँक 04.06.23 को पुलिस थाना नरवर में मुखविर सूचना मिली की चार लड़के आपस में मोटर साईकिल चोरी करने के संबंध मे बातचीत कर रहे हैं । सूचना पर तुरन्त फोर्स रवाना कर आरोपी (1) शैलू उर्फ शैलेन्द्र गुर्जर पुत्र विजयसिह गुर्जर उम्र 20 साल निवासी डोगरी थाना बम्हारी (2) प्रिंस अग्रबाल  पुत्र बृजेश कुमार अग्रबाल उम्र 21 साल निवासी विवेकान्द चौराह के पास  मगरोनी (3) भीकम उर्फ कुत्ता पुत्र बालकिशन कुशवाह उम्र 25 साल निवासी कुशवाह मोहल्ला निजामपुर मगरोनी (4) इम्मो उर्फ इमाम शाह पुत्र भूरा शाह उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्र.05 निजामपुर मगरोनी को पकड़कर पुछताछ की गयी तो उक्त आरोपियों द्वारा बताया गया कि मोटर  साईकिल चोरी करने की नियत से आये थे पूर्व मे भी उनके द्वारा शिवपुरी, सीहोर, मोहना जिला ग्वालियर क्षेत्र से भी मोटर साईकिलें चोरी करना कबूल किया उक्त आरोपियों के घरों से अलग अलग मोटर साईकिलं हीरो 1. एचएफ डीलक्श क्र.एमपी07 एन बी 6491 2. स्पेल्डर मो0 साईकिल क्र.एमपी07 एन जे 1689 3. हीरो स्पेल्डर मोटर साईकिल क्र.एमपी33 एम जेड 2591 4.हीरो एचएफ डिलक्श मोटर साईकिल जिसका चैचिस न0 MBLHA11ALE9J06668 एवं इंजान न.HA11EJE9J06222  थाना नरवर मे जप्त कर कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

इस कार्यवाही मे निरीक्षक आलोकसिह भदौरिया , उनि0 भूपेन्द्र परमार, सउनि0 अरविंद संगर, सउनि0 छोटेलाल, प्रआर0 891 डैनीकुमार, प्रआर0 217 विपिन यादव ,आर0 483 राघवेन्द्रसिह तोमर, आर0 944 सचिन आर0 चालाक 942 राजवहादुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही

COMMENTS