एसपी ने किया 21 नकबजनी व चोरियों का खुलासा अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

  • Jun 06, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

24 लाख रुपये के सोने चाँदी के आभूषण एवं एक लाख पचास हजार रूपये नगद किये गए बरामद 

भिण्ड । पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे के निर्देशन मे एवं एसडीओपी अवनीश बंसल अनुभाग लहार के मार्गदर्शन में थाना लहार टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर से चोरी करने वाले शातिर चोर किया गिरफ्तार एवं उसके कब्जे से किया सोने, चाँदी व नगदी बरामद ।

दिनाँक 31/05/2023 को दौराने अपराध विवेचना कस्बा लहार में पहुँचा तो जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काले रंग का पेन्ट काले रंग की टी शर्ट व बड़े बाल, दाढी बोला भाटनताल के पास सुलभ शौचालय के सामने चोटी का संदेठी दोन प्रतीत होता है,जिसकी तस्दीक हेतु रवाना होने से पूर्व थाने में पदस्थ आर. 48 जय कुमार को जरिये फोन तत्काल अपने पास आने को बताया जो उपस्थित हुआ बाद हमराह स्टॉफ मुखबिर सूचना तस्दीक हेतु भाटनताल सुलभ शौचालय के सामने पहुँचा तो एक व्यक्ति जो काली टी शर्ट,हल्की काले रंग की पेन्ट, बड़े बाल, दाढी वाला दूर खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस को अपनी ओर आता देख भागने लगा। तभी हमराह स्टॉफ के व्दारा उक्त व्यक्ति को घेरकर पकड़कर उसका नाम, पता पूछा तो उसने अपना नाम राजू उर्फ रफीक पुत्र स्व. वाती उर्फ वफाती कुर्रेशी उम्र 27 साल निवासी खटीकान मोहल्ला वार्ड नं. 12 जिला जालौन (उ.प्र.) हाल वार्ड नं.06 कस्बा लहार में मकान मालिक मोमीन के मकान में किराये से रहना बताया। उसके बाद कपडे गये व्यक्ति से हमराह स्टॉफ के समक्ष हिकमत अमली से पूँछताछ कर मौके पर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम समक्ष पंचान के लेख किया जिसने स्वेच्छा से अपने मेमो मे लेख कराया कि मै पिछले करीब 05- 06 महीने से कस्बा लहार मे रात्री के दौरान लोगो के घरों में घुस कर चोरी कर रहा हूँ। इस दौरान मैने कस्बा लहार मे मढ्यापुरा / मझतौरा मोहल्ला टी. व्ही. एस वाली गली मे सबसे पीछे बने बगल वाले मकान में, तथा कस्बा लहार में उपाध्याय गार्डन के पास, रावत मोहल्ला, साधुबाबा चौराहा, मारवाडी बाग, पुरानी गल्ला मंडी, जनपद के सामने कुल करीब 12-13 घरों में चोरियाँ की है। जिसमे मिला मशरूका सोने, चांदी के जेवरात व कुछ नगदी जिसकी गिनती मैने नहीं की है मैने ले जाकर उ.प्र. मे रोड किनारे पेड़ के नीचे छुपा कर रख दिया है चलो चल कर बरामद करा देता हूँ बाद आरोपी राजू उर्फ रफीक पुत्र स्व. वाती उर्फ वफाती कुरैशी उम्र 27 साल निवासी खटीकान मोहल्ला वार्ड नं. 12. जिला जालौन (उ.प्र.) हाल वार्ड नं.06 कस्बा लहार में मकान मालिक मोमीन के मकान को समक्ष पंचान के विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किया गया बाद आरोपी राजू उर्फ रफीक की निशादेही में चोरी गया माल आरोपी के बताये स्थान से कुल 24,00000 के सोने, चाँदी के आभूषण एवं नगदी 1,50000 /- रूपये बरामद किये गये। भक्ति

सराहनीय भूमिका - निरीक्षक वरुण तिवारी,उपनिरीक्षक मदन सिंह, का. सहायक उपनिरीक्षकों में , प्रभाशंकर उपाध्याय, का. प्रधान आरक्षकों में प्रेम सिंह,राजेन्द्र सिंह, रामराज सिंह गुर्जर मनोज कुमार,आरक्षकों में दीपेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह,अरविन्द भदौरिया, विशाल भदौरिया, जय कुमार,मनीष जादौन, रविकान्त शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक