मतदान केंद्रों पर बूथ लेबिल एजेंटों की नियुक्ति की जाये-कलेक्टर मयंक अग्रवाल

  • Jun 07, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय पुनरीक्षण कार्यक्रम 23 जून तक


मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण प्रस्ताव के संबंध में बैठक संपन्न


दमोह।भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत फोटो निर्वाचन नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के प्री-रिवीजन कार्यक्रम एवं मतदान केंद्रों के युक्तियुक्त करण प्रस्ताव के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने कहा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार 01 अक्टूबर 2023 की आर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार 23 जून 2023 तक बीएलओ द्वारा डोर टू डोर सर्वे के दौरान घर-घर जाकर नवीन मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रारूप- 6 में आवेदन प्राप्त किए जायेंगे। मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाये जाने हेतु प्रारूप-7 एवं मतदाताओं के नाम में सरनेम संशोधन व जोड़ने हेतु प्रारूप-8 में आवेदन प्राप्त किए जायेंगे। उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों से अपेक्षा की है कि मतदान केंद्रों पर बूथ लेबिल एजेंटों की नियुक्ति की जाये। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु मतदान केंद्रों के जीर्ण-शीर्ण व दो किलोमीटर दूरी व अन्य कोई असुविधा होने पर सुझाव संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को भेजने कहा गया। जिले में दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हांकित करने का कार्य बीएलओ के द्वारा सर्वे के दौरान किया जायेगा। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, सुरेश पटेल, माधवेंद्र सिंह, लालचंद राय, सुरेश छाबड़ा, प्रकाश लारिया एवं राहुल श्रीवास्तव, आशाराम चौधरी, चिंतामन अहिरवार एवं बृजेश चौबे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक