मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित करने आए प्रभारी मंत्री सिसोदिया

  • Jun 07, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

45 लाख की लागत से होगी नन्नाजी की प्रतिमा स्थापित व स्मृति पार्क 

शिवपुरी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा पिछोर नगर के बस स्टैंड प्रांगण में प्रदेश की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पात्र हितग्राही बहनों को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन हुए कैबिनेट मंत्री सिसोदिया ने लगभग 15 बहनों को योजना से लाभान्वित करते हुए स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किए। इसके साथ ही 450 से अधिक महिलाओं को विभाग द्वारा पांडाल में मौके पर ही प्रमाण पत्र वितरण किए गए।

कार्यक्रम में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया,  जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी सहित जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, उपाध्यक्ष अमित पडेरिया, भैया साहब लोधी, प्रहलाद सिंह यादव, पीतम लोधी तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।  

प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा  संबोधित करते हुए कहा कि लाडली बहनो यह कार्यक्रम आपके लिए है, यह दिन उत्तम है, इस दिन लाडली बहना के स्वीकृति प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं और स्वर्गीय नन्नाजी की जयंती भी है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे यह अवसर मिला है। हमारे मुख्यमंत्री ने महिलाओं के कल्याण के लिए कमर कस ली है। लाड़ली बहना योजना मुख्यमंत्री ने प्रथम बार मध्यप्रदेश से आरंभ की है इससे आपके आत्म सम्मान में बढ़ोतरी होगी, 12 हजार रूपए साल के आएंगे जिससे बड़ी सहायता मिलेगी। उन्होंने हाल ही में नगर पालिका निर्माण उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री व कार्यकर्ताओं की अवहेलना पर सीएमओ पिछोर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण गुप्ता उर्फ नन्ना जी ने हमेशा मुझे आशीर्वाद दिया है। यह नन्नाजी की कर्मभूमि है। नन्नाजी ने हमें गौरवान्वित किया है जिनको हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सम्मान दिया है। नन्नाजी की स्मृति में पार्क और प्रतिमा का भूमि पूजन कर रहा हूं। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक आशीष वर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन रमेश गुप्ता द्वारा किया गया।

मुख्यमंत्री लाडली बहना मंचीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण गुप्ता पूर्व राजस्व मंत्री की 106वीं जयंती पर उनकी याद में स्मृति पार्क निर्माण एवं प्रतिमा स्थापना कार्य का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया।पिछोर स्थित बस स्टैंड के पास एसडीएम निवास के सामने पड़ी राजस्व की भूमि पर उक्त स्मृति पार्क एवं प्रतिमा की स्थापना किया जाना है। यह पार्क लगभग 45 लाख रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक