क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा विधायक जाटव

  • Jun 08, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

10.79 लाख की लागत से सिलौहाॅं गांव में बनेगा सामुदायिक भवन, विधायक मेवाराम जाटव ने किया भूमिपूजन

गोहद। विधायक मेवाराम जाटव ने पिछले वर्ष अपने ग्रह गांव ग्राम पंचायत सिलौहाॅं मैं शंकर जी मंदिर पर भागवत का आयोजन किया था जो लगभग 10 दिनों तक चला था। इसी की बरसी को लेकर विधायक जाटव के द्वारा अपने गृह गांव मैं बुधवार से अखंड रामायण का आयोजन शुरू कराया गया जिसका समापन भंडारे के पश्चात गुरुवार को होगा। पिछले वर्ष भागवत के दौरान विधायक मेवाराम जाटव ने अपनी विधायक निधि से सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा की थी।जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद, अपनी विधायक निधि 2023-24 से 10 लाख 79 रुपए देकर सिलौहाॅं पंचायत में सामुदायिक भवन बनवाने की स्वीकृति देकर, बुधवार को विधायक जाटव के द्वारा विधिवत सामुदायिक भवन बनने वाली भूमि एवं शिला पट्टिका का भूमि पूजन किया गया। श्री जाटव की विधायक निधि से बनने वाले इस सामुदायिक भवन की लागत 10 लाख 79 हजार रुपए होगी और इस सामुदायिक भवन को ग्राम पंचायत सिलौहाॅं एजेंसी के द्वारा बनाया जाएगा। इस दौरान विधायक जाटव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा मैं विपक्ष का विधायक होने के बावजूद भी प्रत्येक गांव व पंचायतों में सीसी रोड, हेड पंप खनन, प्रतिक्षालय, सामुदायिक भवन आदि अपनी विधायक निधि से बनवा रहा हूं, मैंने अपने 2 वर्ष के कार्यकाल में हर पंचायत में कुछ न कुछ विकास कार्य करने का प्रयास किया है और आगे भी करता रहूंगा मैं जमीन से जुड़ा हुआ आपके बीच के गांव का ही रहने वाला आप सभी का सेवक हूं। गांव की हर समस्याओं को मैं भली-भांति जानता हूं, इन समस्याओं को मैं दूर करने का निरंतर प्रयास करता रहूंगा अगली बार प्रदेश में हमारे नेता कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। जिसके पश्चात क्षेत्र व प्रदेश में तेजी से विकास होगा कांग्रेस की सरकार बनने पर किसी को भी निराश नहीं किया जाएगा। भूमि पूजन के दौरान जनपद पंचायत के सब इंजीनियर केएल शाक्य, सिलौहाॅं पंचायत के सरपंच दशरथ सिंह गुर्जर, पूर्व सरपंच जवान सिंह गुर्जर, शिवकांत दुबे, नैंनोली सरपंच ध्यानेंद्र सिंह उर्फ गुल्लू राणा, पूरन सिंह गुर्जर, राजकुमार शर्मा, सिलौहाॅं पंचायत सचिव रमेश चंद शर्मा एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

COMMENTS