बाल श्रमिक की पहचान कराओ- इनाम पाओ कलेक्टर संजय कुमार

  • Jun 08, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दतिया। माननीय कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि दतिया जिले में जो भी कचरा बीनने वाले आदि बच्चों का सर्वे करने हेतु सर्वे दल गठित करने तथा ऐसे बच्चों का चिन्हांकन एवं पुर्नवास किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

दिनांक 12 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस मनाए जाने हेतु भी तैयारी पर चर्चा की गई। अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति द्वारा सुझाव दिए गए कि प्रकाश नगर कॉलोनी, जो कि एक पिछडा क्षेत्र है, अभिभावकों में जागरूकता उन्पन्न करने हेतु सभा का आयोजन किया जायेगा।

जिला संयोजक चाइन्ड लाइन द्वारा किला चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा।

कलेक्टर महोदय श्री संजय कुमार द्वारा दतिया जिले को पूर्णतया बालश्रम मुक्त करने हेतु ‘‘बाल श्रम की पहचान कराओं- इनाम पाओं‘‘ अभियान चलाये जाने की बात कही यदि कोई व्यक्ति बालश्रम की सूचना देता है एवं जानकारी सही पायी जाती है तो कलेक्टर महोदय द्वारा संबंधित को 1100 रू का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति को भी सार्वजनिक तौर पर सम्मानित किया जावेगा।

उक्त बैठक में, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मौर्य, जिला बाल कल्याण समिति,महिला एवं बाल विकास विभाग,श्रम विभाग के साथ साथ चाइल्ड लाइन दतिया,श्री राम जी राय बचपन बचाओ आंदोलन एवं जिला टास्क फोर्स के अन्य सदस्य सम्मिलित रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक