शिवपुरी पुलिस की गंभीर अपराधों मे कार्यवाही

  • Jun 09, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पुलिस थाना नरवर द्वारा लूट के दो नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया माल किया बरामद ।

*नरवर,

              पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह के द्वारा जिले मे घटित अपराधों के आरोपियों, बारंटियों, गुंडों, एचएस एवं अवैध गतिविधियों मे संलिप्त अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करे एवं सक्रिय भूमिका रहे, अपराधों मे फरार चल रहे आरोपियों को खोज कर लाये एवं अपराधों का निकाल करें जिससे फरियादी को न्याय मिल सके । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशों के पालन मे व अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी करैरा श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना नरवर द्वारा लूट के अपराध का खुलासा करते हुये दो नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा हुआ माल बरामद किया गया है ।

दिनाँक 22.05.23 को फरियादी बलराम राजपूत निवासी ग्राम सोन्हर थाना अमोला द्वारा थाना नरवर आकर रिपोर्ट किया कि वह नरवर के एसबीआई बैंक से दो लाख तीन हजार रूपये निकाल कर बेग मे लेकर अपने घर ग्राम सोन्हर स्कूटी से जा रहा था । फरियादी जैसे ही पारागढ़ तिराह नरवर के पास पहुंचा तो उस सूनसाम रास्ते पर दो अज्ञात लोग मोटर साईकल पर आये और फरियादी से उसका बेग मय रूपयों के लूट कर करैरा तरफ भाग गये । उक्त सूचना पर से थाना नरवर पर दो अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना नरवर ने अपराध क्र 129/23 धारा 392 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया । उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा घटना का खुलासा कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । घटना के वाद नरवर पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, पुलिस द्वारा रास्ते के सभी सीसीटीव्ही कैमरों की जांच कर साक्ष जुटाए एवं सायबर सेल की मदद लेते हुये घटना स्थल की सीडीआर निकाला गया । उक्त सूचनाओं के आधार पर आज दिनांक 08.6.23 को सीसीटीव्ही फुटेज तथा मुखविर सूचना के आधार पर  ग्राम प्रकाश नगर जिला दतिया से मय माल के नावालिक दो आरोपियों को पकड़ा गया है एवं पूछताछ करने पर उक्त दोनों आरोपियों द्वारा घटना को कारित करना स्वीकार किया है । उक्त आरोपियों की निसादेही पर पुलिस ने लूटा गया माल व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल को वरामद किया गया है । 

उक्त कार्यवाही मे  थाना प्रभारी नरवर निरीक्षक आलोक सिह भदौरिया, उनि भूपेन्द्र सिह परमार , सउनि अरविन्द सगर , प्र.आर. 891 डैनी कुमार व प्र.आर. 689 वीरेन्द्र आर. 944 सचिन यादव, आर. 321 महेन्द्र कुशबाह व आर. 112 हुकुम सिह  व आर चालक 942 राजवहादुर की सराहनीय भूमिका रही है ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक